बागबाहरा @ मनीष सरवैया । खल्लारी विधानसभा क्षेत्र के प्रसिद्ध ग्राम हाडाबंद में ₹300000 की लागत से बनने वाले सीसी रोड ₹200000 की लागत से बनने वाले नाली निर्माण एवं बोर खनन कार्य का भूमि पूजन कार्यक्रम छत्तीसगढ़ शासन के संसदीय सचिव व विधायक द्वारिकाधीश यादव के कर कमलों से संपन्न हुआ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला पंचायत सदस्य सीमा देवानंद निर्मल करने की।
वही विशेष अतिथि की आसंदी पर ग्रामीण कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रवि निषाद विधायक प्रतिनिधि देवानंद निर्मलकर चंदूलाल साहू जी, सरपंच विनय ध्रुव एवं वरिष्ठ कांग्रेसी नेता विष्णु महानंद विराजमान रहे।
कार्यक्रम की शुरुआत ग्राम देवी देवताओं की पूजा अर्चना से हुई तत्पश्चात संसदीय सचिव श्री यादव एवं उपस्थित अतिथियों के कर कमलों से निर्माण कार्यों एवं बोर खनन कार्य का भूमि पूजन कार्यक्रम संपन्न हुआ।
इस अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संसदीय सचिव द्वारिकाधीश यादव ने राज्य सरकार के द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी तथा ग्रामोत्थान से जुड़ी हुई योजनाओं की सारगर्भित जानकारी दी।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से युवा मितान क्लब अध्यक्ष रोशन चंद्राकर लक्ष्मी निर्मलकर सुभद्रा बाई टिंकल चंद्राकर विद्या ध्रुव रिंकू मिश्रा भागवत चंद्राकर महेंद्र चंद्राकर हरी राम साहू नील सिंह टेमनलाल चंद्राकर वीरेंद्र चंद्राकर डोमन लाल यादव मोहन कुलदीप जुगरु ध्रुव, मनहरण गुप्ता सानू चंद्राकर नीलकंठ यादव श्रीमती पार्वती बाई सरपंच, चित्रलेखा चंद्राकर डीगेश्वरी निर्मलकर नेपाल ध्रुव भरत सिन्हा दिनेश चंद्राकर लक्ष्मी चंद्राकर राजकुमारी ध्रुव,ओझन सिंह के साथ-साथ बड़ी संख्या में क्षेत्र के जनप्रतिनिधि गण कांग्रेस जन तथा माताएं बहने उपस्थित रहे।
