Nagri : शासकीय प्राथमिक शाला चुरियारा पारा में बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण

प्रदीप साहू ® नगरी । 23 जनवरी को चिरायु दल क्रमांक A के द्वारा शासकीय प्राथमिक शाला चूरियारा पारा नगरी में उपस्थित सभी बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।इस दौरान स्वास्थ्य के संबंध में बच्चों का सभी दृष्टिकोण से परीक्षण किया गया तथा कमजोर व अस्वस्थ पाए गए बच्चों का उपचार किया गया। चिरायु दल के
डॉ. अखिल चंद्राकर, (AMO) डॉ. शमा खान,(AMO) दीपेश कुमार साहू,(MLT) पूनम कुंजाम,(PHARMACIST) आभा साक्षी(ANM) ने बच्चों के स्वास्थ्य परीक्षण के दौरान स्वस्थ रहने के टिप्स भी दिए। मौके पर वार्ड पार्षद अश्वनी निषाद, एल्डरमेन नरेश छेदैहा,प्रधानपाठक दीपनारायण दुबे उपस्थित थे।

Leave a Comment

Notifications