बागबाहरा @मनीष सरवैया। । खल्लारी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत खुटेरी में आयोजित बसंत पंचमी महोत्सव छत्तीसगढ़ शासन के संसदीय सचिव व विधायक द्वारिकाधीश यादव के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ. र्यक्रम की अध्यक्षता जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि देवानंद निर्मलकर ने की। वही विशेष अतिथि की आसंदी पर बागबाहरा सरपंच संघ के सचिव नंद कुमार निषाद विराजमान रहे। कार्यक्रम की शुरुआत माता सरस्वती की पूजा अर्चना से प्रारंभ हुई। तत्पश्चात अतिथि स्वागत का दौर प्रारंभ हुआ जिसमें ग्रामीणों व क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों ने संसदीय सचिव श्री यादव एवं उपस्थित अन्य अतिथियों का भव्य स्वागत किया।
इस अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संसदीय सचिव श्री यादव ने बसंत पंचमी के महत्व पर सारगर्भित उद्बोधन देते हुए बताया कि बसंत पंचमी शिक्षा जगत से जुड़ा हुआ प्रमुख त्यौहार है। जो कि प्राचीन काल से आज पर्यंत तक बड़ी धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है।
बसंत पंचमी के अवसर पर विद्यारंभ संस्कार संपन्न किया जाता है जिसमें नव प्रवेश विद्यार्थियों के हाथों माता सरस्वती की पूजा अर्चना कराई जाती है तत्पश्चात आचार्य ग्रहण उनके हाथों से वर्णमाला इत्यादि अक्षरों का लेखन करवाते हैं तत्पश्चात पुनः पूजा संपन्न होती है। इस अवसर पर देवी देवताओं को आम का मौर चढ़ाया जाता है।
इस दौरान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री यादव ने आयोजकों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि आप लोग धन्यवाद के पात्र है जो भारत की प्राचीन वैभवशाली परंपरा का संरक्षण करते हुए उसका आयोजन करते आ रहे हैं जिसके लिए मैं इस मंच से और समस्त अतिथियों के तरफ से आपके प्रति आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित करता हूं।
इस दौरान प्रमुख रुप से श्रीमती सुनीता विप्रे, रामधन विप्रे,वरिष्ठ कांग्रेसी नेता रमेश साहू, आमाकोनी सरपंच प्रतिनिधि आसाराम मोगरे, कोमल महानंद सुलोचना चंद्राकर सेवाराम साहू माखन चक्रधारी मोहनलाल कुलदीप, जनपद सदस्य थान सिंह दीवान सहित बड़ी संख्या में क्षेत्र के जनप्रतिनिधि गण ग्रामीण जन तथा बड़ी संख्या में माताएं बहने व बच्चे उपस्थित रहे।