प्रदीप साहू @ नगरी । फ़्रेंड्स क्लब घठुला के द्वारा कणेश्वर धाम में मेला के सुअवसर पर समय दान कर मंदिर परिसर मे चैाक चवराहे एवं सार्वजनिक स्थानों पर साफ सफाई किया गया एवं अन्य कार्यों में हाथ बटाया।जिसमें फ्रेंड्स क्लब के अध्यक्ष नरसिंह मरकाम, उपाध्यक्ष नीलकंठ साहू वेंकटेश्वर साहू रोहित साहू, विकास निर्मलकर, भरत कंवर, रूद्र प्रकाश कौशिक, देव औरसा, बिट्टू नाग, जयप्रकाश साहू, अंशु मसीह, यश कुमार साहू उपस्थित थे |
