Bagbahra : संसदीय सचिव द्वारिकाधीश यादव से खल्लारी क्षेत्र के किसान प्रतिनिधियों ने की मुलाकात

बागबाहरा @ मनीष सरवैया। सिकासेर बांध से अंचल में सिंचाई हेतु पानी लाए जाने संबंधी ध्यानाकर्षण चर्चा हेतु संसदीय सचिव द्वारिकाधीश यादव से भेंट करने आए खल्लारी महासमुंद क्षेत्र के किसान प्रतिनिधियों को इसकी प्रगति से अवगत कराते हुए श्री यादव ने बताया कि प्रदेश सरकार के मुखिया की पहल पर इसकी डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) बन के तैयार हो चुकी है, केवल प्रशासकीय स्वीकृति बाकी है। उन्होने कहा कि भाजपा के जनप्रतिनिधि इसमें श्रेय लेने की कोशिश में है, यदि सही कोशिश उन्होंने भाजपा सरकार में 15 साल के दौरान की होती तो 10 साल पहले से किसान उक्त पानी का लाभ ले रहे होते उन्होंने कहा यदिआज भी वे किसान हित में गंभीर है तो केंद्र की आकांक्षी जिले की सूची में दर्ज महासमुंद जिले को इसके लिए केंद्र सरकार से इसके विशेष पैकेज दिला दे।

इसके लिए वर्षो से संघर्ष कर रहे झलप क्षेत्र के जुझारू कृषक नेता श्री तुलाराम चंद्राकर जी सहित श्री राम नारायण शर्मा जी (शर्मा गुरू जी), लामी क्षेत्र के श्री अरुण दुबे, श्री दुलार यादव, श्री अरविंद दुबे आदि से सिकासेर बांध से अंचल में पानी लाने की विषय पर चर्चा करते हुए उन्हें बताया कि प्रदेश की किसान हितैषी सरकार के मुखिया श्री भूपेश बघेल जी सहित जनप्रतिनिधि इसके लिए शुरू से प्रयासरत है। उन्होने बताया कि श्री नंदकुमार बघेल जी के साथ मैंने एवं छत्तीसगढ़ किसान कल्याण के उपाध्यक्ष श्री महेंद्र चंद्राकर जी आदि ने गरियाबंद जाकर स्थिति की जानकारी ली. अधिकारियों से मिले, तथा मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल से भेंट कर इस और ध्यानाकर्षण कराया उसके बाद इसमें प्रगति आई और सरकार ने इस प्रोजेक्ट के लिए डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार करने के लिए उस पर खर्च होने वाली धनराशि की व्यवस्था बजट में की जिसकी बजट से डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) सरकार के समक्ष प्रस्तुत हो चुका है उक्त डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) में नहर, लागत अन्य आवश्यक विषय का समावेश होता है।उन्होंने उन्हे बताया यदि हमारी सरकार ने बजट में प्रावधान नही रखा तो आज किसानो के सामने भाजपा शासन के 15 वर्षों की तरह कुछ भी नही होता। उन्होने कहा किसानो के पास प्रदेश सरकार के प्रयासो से पूरी जानकारी नही है।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस की प्रदेश सरकार की गंभीरता से ही यह विषय इतना आगे बढ़ा और आगे भी हमारी किसानो की सरकार इसके लिए गंभीर है। उन्होने कहा कि भाजपा चाहती तो यह 10 साल पहले ही किसानों को उसका लाभ देना शुरू कर देती । उन्होने उनसे चर्चा में कहा कि किसी भी जनहित, किसानहित की ओर ध्यानाकर्षित कराना अच्छी बात । उन्होने कहा कि भाजपा के जनप्रतिनिधि सिर्फ राजनीति ना करते हुए सही मायने में किसान हित चाहते है तो केंद्र सरकार के आकांक्षी जिले में सम्मिलित इस क्षेत्र में इसके लिए धनराशि का विशेष पैकेज केंद्र सरकार से दिला दें।

Leave a Comment

Notifications