Bagbahra : गांधी ग्राम तमोरा में आयोजित गांधी मेले में संसदीय सचिव द्वारिकाधीश यादव ने की शिरकत

बागबाहरा @ मनीष सरवैया । खल्लारी विधानसभा क्षेत्र के प्रसिद्ध ग्राम तमोरा में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर आयोजित गांधी मेला कार्यक्रम छत्तीसगढ़ शासन के संसदीय सचिव व विधायक द्वारिकाधीश यादव के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती उषा पटेल ने की।
वहीं विशेष अतिथि की आसंदी पर कृषक कल्याण परिषद उपाध्यक्ष महेंद्र चंद्राकर, मंडी अध्यक्ष तेजन चंद्राकर, जिला पंचायत सदस्य सीमा देवानंद निर्मलकर, जिला पंचायत सदस्य बसंता ठाकुर, जनपद पंचायत छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल के सदस्य अंकित बागबाहरा ,श्रीमती खुमेश्वरी दीवान सरपंच ग्राम पंचायत तमोरा, अशोक साहू उपसरपंच ग्राम पंचायत तमोरा, ग्राम समिति अध्यक्ष मनीराम ध्रुव विराजमान रहे।

इस दौरान संसदीय सचिव द्वारिकाधीश यादव सहित उपस्थित अतिथियों ने महात्मा गांधी जी को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए सादर नमन किया।इस अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संसदीय सचिव द्वारिकाधीश यादव ने 30 जनवरी की तारीख देश के इतिहास में एक काले दिन के तौर पर दर्ज है. 30 जनवरी सन 1948 वही तारीख है जब नाथूराम गोडसे ने महात्मा गांधी की हत्या कर दी थी. गांधी जी की हत्या पूरे देश के लिए एक अपूरणीय क्षति है जिसे आज पर्यंत तक कभी भी पूरा नहीं किया जा सका और ना दे पूरा किया जा सकेगा। इसलिए महात्मा गांधी की याद में उनकी पुण्यतिथि को देश सहित संपूर्ण विश्व शहीद दिवस के तौर पर मनाता है.
आगे श्री यादव ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी से प्यार से आज भी पूरा भारत वर्ष बापू कहता है वह सत्य अहिंसा और सामाजिक सद्भाव के साक्षात मूर्तिमान प्रतिमान थे और देश की आजादी के लिए उनके द्वारा किया जाने वाला बलिदान युगो युगो तक याद किया जाएगा।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से ग्राम समिति के छविराम सिन्हा सुखराम साहू सेवा राम साहू संतराम मनरखन लाल साहू नरोत्तम सिन्हा पीला राम निषाद गोरख साहू धर्मेंद्र दीवान रवि लाल सिन्हा विशारद सिन्हा, समागम निषाद नेतराम विश्वकर्मा बाबूलाल दीवान राम चरण दीवान लखन लाल निषाद भंवर सिंह दीवान बल कुमार ओम प्रकाश दीवान गौर सिंह ध्रुव, उमेश्वर दीवान सुखराम निषाद दुबे लाल सिन्हा माधव प्रकाश सिन्हा प्रकाश चंद साहू सचिव मनीष चंद्राकर मनहरण धीवर सीमा निषाद खम्मन बरिहा, कुलेश्वरी दीवान संतोष दीवान श्रीमती धनेश्वरी साहू कविता भाई रूप सिंह मेनका पुष्पा दीवान मीना दीवान कुमारी निषाद ललिता ध्रुव हृदय ध्रुव देव कुमार पटेल बलीराम साहू जगदेव ध्रुव आनंद राम निषाद उपेंद्र दीवान गोकुल दीवान मन्नूलाल दीवान रामचरण दीवान सहित बड़ी संख्या में खल्लारी विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांव से पहुंचे हुए कांग्रेश के जनप्रतिनिधि गण, ग्रामीण जनता से बड़ी संख्या में माताएं बहने उपस्थित रहे।

Leave a Comment

Notifications