बागबाहरा @ मनीष सरवैया। प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ राज्य विकास के नए आयाम गढ़ रहा है.
जहां एक और कांग्रेस पार्टी की सरकार के शासनकाल में किसान खुश है वही प्रदेश के ग्रामीण एवं शहरी इलाकों के ग्रामीणों की मूलभूत आवश्यकताओं के ऊपर भी सरकार का पूरा पूरा ध्यान है और वह छत्तीसगढ़ के प्रत्येक नागरिक तक समुचित रूप से मूलभूत सुविधाएं पहुंचाने में प्रयासरत है. इसी क्रम में खल्लारी विधानसभा क्षेत्र के नगर पालिका बागबाहरा अंतर्गत भानपुर वार्ड क्रमांक 01 में तथा नवागांव वार्ड क्रमांक 10 में 37–37 लाख रुपए की लागत से शहरी हेल्थ एवं वेलनेस सेंटर का निर्माण होगा जिसकी स्वीकृति शासन के द्वारा जारी कर दी गई है.
बता दें खल्लारी विधानसभा के विधायक व द्वारिकाधीश यादव के प्रयासों के चलते राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के द्वारा 15 वे वित्त के तहत उक्त निर्माण कार्यों की स्वीकृति मिली है। भानपुर एवं नवागांव में बनने वाले शहरी हेल्थ एवं वेलनेस सेंटर की स्वीकृति मिलने पर क्षेत्र की जनता में हर्ष का माहौल है और उन्होंने संसदीय सचिव द्वारिकाधीश यादव के प्रति आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया है।
