Nagri : युवा कांग्रेस एवं एनएसयूआई ने की शहीद दिवस के अवसर पर श्रद्धांजलि अर्पित

प्रदीप साहू ® नगरी। शहीद दिवस के अवसर पर नगरी में स्थित शहीद स्मारक पर युवा कांग्रेस एवं NSUI सिहावा विधानसभा के युवाओं द्वारा शहीद -ए -आज़म भगत सिंह, शहीद राजगुरु, शहीद सुखदेव जी के शहादत के अवसर पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।

शहीद दिवस पर मोमबत्ती जला कर वीरों को नमन – “शहीदे आज़म भगत सिंह, सुखदेव, राजगुरु जी ने आजादी के संघर्ष में अंग्रेजों के सामने घुटने नही टेके और महज 23 साल की आयु में फासी के फंदे को चूम लिया। “

शहीद दिवस के अवसर पर युवा कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष प्रमोद कुंजाम प्रदेश सचिव नदीम अली, कुलदीप साहू, युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष सोनू चौहान, एनएसयूआई विधानसभा अध्यक्ष अंकुश देवांगन, पार्षद जितेंद्र ध्रुव, सरपंच मुनेंद्र ध्रुव, अभिषेक बंजारे, रेणुका शर्मा, आदित्य ठाकुर, भीसम यादव, आमीन राजा, सत्यम भट्ट, विनय चौहान, मनीष नेताम, सतीश साहू, खेमराज साहू, रूपेश साहू, आशीष, मुकेश लहरे, रुस्तम नवरंगे, दुष्यंत माली, उज्यांत साहू, विकास भंडारी, विकाश शांदल्य, कुंदन मरकाम, जीवन यादव, रूपेश साहू, खिमांशु मरकाम आदि कांग्रेस जन उपस्थित थे।

Leave a Comment

Notifications