नगर पंचायत मगरलोड में बजरंग दल निकालेगी शोभायात्रा

धमतरी। चैत्र नवरात्र रामनवमी के शुभ अवसर पर बजरंग दल नगर पंचायत मगरलोड भैंसमुंडी के द्वारा नगर में भव्य विशाल बाइक रैली निकाली जाएगी जो मगरलोड के हृदय स्थल से होकर भैंसमुंडी सहित पूरे नगर भ्रमण करेगी जहा जय श्री राम के जयकारे के साथ डीजे की धुन पर बजरंगियों के द्वारा जोश और उत्साह हर हरसोउल्लास के साथ नगर भ्रमण करेगी।

छत्रपाल साहू , मोनू चौहान, देवेंद्र साहू, गौतम तिवारी ,दीपांशु साहू , अजय साहू , स्वरूप देशपांडे , आयुष देवांगन , भारत साहू , किशन साहू विष्णु साहू , अभिषेक निर्मलकर , मोलेश साहू, पुष्पक साहू , मिथलेश साहू , विश्वजीत साहू , विक्की साहू , राकेश तिवारी , खिलू साहू , चंदू पुजारी , लोकेश माणिक , भीम यादव , राजू चंद्राकर , हेमंत साहू , लोमीचंद, अरुण,विशु साहू रवि साहू ओंकार साहू देवराज देवांगन,इस कार्यक्रम को सफल बनाने पूर्व से तैयारी में लगे हुए है।

Leave a Comment

Notifications