सांकरा @ प्रदीप साहू । छत्तीसगढ़ विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड के मीटर रीडर छग कर्मचारियों ने पूर्व में मुख्यमंत्री द्वारा किए गए घोषणा अनुसार ठेका प्रथा बंद करने की मांग के लिए मीतेर सोनबेर के नेतृत्व में हजारों कर्मचारी नवा रायपुर तूता में 21 अप्रैल को विद्युत मीटर संग ने अपनी मांगों को लेकर रायपुर में धरना प्रदर्शन किया था एक दिवसीय धरना प्रदर्शन एवं नारेबाजी कर मुख्यमंत्री निवास का घेराव करने जा रहे थे जिन्हें पुलिस द्वारा रोक दिया गया। कर्मचारी नेता विजय कुमार झा, एवं अनियमित कर्मचारी महासंघ के संरक्षक गोपाल प्रसाद साहू ने बताया है कि आंदोलनकारी मीटर रीडरो ने मुख्यमंत्री को याद दिलाया है कि 2018 के चुनाव में आंदोलनकारियों के मंच में आकर इस बात की घोषणा की गई थी कि प्रदेश में ठेका प्रथा, प्लेसमेंट को बंद किया जाएगा। लेकिन दुर्भाग्य है कि उनके चुनावी वादे को याद दिलाने के लिए आंदोलन करना पड़ा रहा है और आज भी पूर्ववर्ती सरकार की भांति ठेका प्रथा प्लेसमेंट निरंतर जारी है।
3 सूत्री मांगों को लेकर मीटर रीडिंग कर बिजली बिल का वितरण करने वाले श्रमिक ठेका संघ 1 मई से अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू करेगा संघ के सदस्यों ने बिजली ऑफिस नगरी में जाकर कैलाश साहू बिजली ऑफिस के बाबू को ज्ञापन सौंपा कर हड़ताल में जाने की जानकारी दी है प्रदेश व्यापी आवाहन पर प्रदेश के सभी जिलों में संघ आंदोलन करेगा प्रदेश में 6100 संघ से जुड़े कर्मचारी हैं जिसमे से धमतरी जिले में 155 मीटर रीडर श्रमिक ठेका कर्मचारी हैं । मीटर रीडर श्रमिकों की यह मांग है –
पहली मांग स्मार्ट मीटर को बंद किया जाए, बंद नहीं होने की स्थिति में शासन प्रशासन द्वारा क्या तैयारी किया गया है जिससे हम बेरोजगार ना होऔर हमें 62 वर्षों तक की जॉब गारंटी मिले। दूसरी मांग है कि आउटसोसिग ठेका प्रथा बंद करके नियमितीकरण कर विभाग में समायोजित किया जाए।
तीसरी मांग है कि बिजली बिल वितरण करने वाले हम सब मीटर रीडर को बिना नोटिस तथा कारण बताएं बीना सेवा समाप्त कर दी जा रही है जिस पर रोक लगाई जाए।
1 मई से अनिश्चितकालीन हड़ताल किया जाएगा जिसमे शुरू के 1 सप्ताह तक जिला मुख्यालय में प्रदर्शन किया जाएगा 1 सप्ताह बाद रायपुर जाकर प्रदर्शन किया जाएगा मीटर रीडर श्रमिक कर्मचारी ठेकेदार हड़ताल जारी रखेंगे तो विद्युत बिल वितरण काम प्रभावित होगा।
मीटर रीडिंग कर बिजली बिल वितरण करने वाले श्रमिकों ने आगे बताया कि पूरा काम करने के बावजूद भी हमें अपना पेमेंट लेने के लिए लंबा इंतजार करना पड़ता है आज भी हम लोगों का 02 माह का पेमेंट नहीं मिला है जिससे हमारे एवं हमारे परिवार की स्थिति बहुत दयनीय चल रही है , वर्तमान में शासन द्वारा पूरे राज्य में स्मार्ट मीटर लगाने की तैयारी चल रही है स्मार्ट मीटर लगने के पश्चात सभी उपभोक्ताओं को अपना मीटर का रिचार्ज कराना होगा जितना दिन तक रिचार्ज रहेगा उतना दिन तक ही बिजली जलेगी, रिचार्ज खत्म होने पर बिजली आटोमेटिक बंद हो जाएगी जिससे उपभोक्ताओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ेगा , इस प्रकार से स्कीम सरकार द्वारा निकाला जा रहा है स्मार्ट मीटर लगने से बिजली बिल वितरण करने वाले सभी श्रमिकों का काम छूट जाएगा जिसके कारण उनके एवं उनके परिवार के ऊपर आर्थिक संकट उत्पन्न हो जाएगी जिसकी संपूर्ण जवाबदारी शासन प्रशासन की होगी।