Dhamtari : मतदाताओं को जागरूक करने 2 अगस्त को साइकिल रैली का होगा आयोजन

जिले में 2 अगस्त को विशेष ग्राम सभा और शहरी क्षेत्र में वार्ड स्थित मतदान केन्द्र में मतदाता सूची का किया जाएगा वाचन

धमतरी। आगामी विधानसभा निर्वाचन में शत-प्रतिशत मतदान करने के लिए मतदाताओं को जागरूक करने 2 अगस्त को जिले में साइकिल रैली का आयोजन किया जाएगा। साइकिल रैली कलेक्टर कार्यालय से प्रस्थान कर मुख्य मार्गों से होकर बस स्टैंड पहुंचेगी। इस रैली का उद्देश्य नए मतदाताओं का नाम जोड़ने और मतदाता को मतदान के प्रति जागरूक करना है।

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ऋतुराज रघुवंशी ने बीते दिनों जिला कार्यालय के सभाकक्ष में मतदाता सूची का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के द्वितीय चरण के तहत स्वीप गतिविधियों के आयोजन के संबंध में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के लिए अधिकारियों की बैठक ली। कलेक्टर श्री रघुवंशी ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार निर्वाचन में समाज के प्रत्येक वर्ग के मतदाताओं का शत-प्रतिशत भागीदारी सुनिश्चित किया जाना है। इसके तहत मतदाता सूची का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के द्वितीय चरण कार्यक्रम का प्रारंभ 2 अगस्त से किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पुनरीक्षण कार्यक्रम के द्वितीय चरण में 2 अगस्त को पात्र एवं अपंजीकृत नागरिकों को मतदाता सूची में पंजीकरण के लिए प्रोत्साहित किए जाने जिला स्तर पर साइकिल रैली का आयोजन किया जाएगा। रैली में अधिकारी-कर्मचारी सहित इच्छुक व्यक्ति शामिल होंगे।

कलेक्टर श्री रघुवंशी ने अधिकारियों को सभी तैयारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि 2 अगस्त 2023 को निर्वाचक नामावलियों का प्रारंभिक प्रकाशन किया जाएगा। इस अवसर पर जिले में ग्राम स्तर पर 2 अगस्त को विशेष ग्राम सभा आयोजित किया जाएगा। विशेष ग्राम सभा में मतदाता सूची का वाचन किया जाएगा और मतदान के लिए संकल्प लिया जाएगा। शहरी क्षेत्र में वार्ड स्थित मतदान केन्द्र में मतदाता सूची का वाचन किया जाएगा।

कलेक्टर श्री रघुवंशी ने कहा कि नए एवं भविष्य के मतदाताओं को जोड़ने के लिए जिले में विभिन्न आयोजन किया जाए। उन्होंने कहा कि इसके अंतर्गत मतदाताओं को पंजीयन और निर्वाचन प्रक्रिया के संबंध में जानकारी दी जाए। कलेक्टर ने यह भी कहा है कि सभी विधानसभा में महिलाओं का मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए नव विवाहित महिलाओं का नाम जोड़ने के लिए विशेष जागरूकता अभियान चलाई जाए। इसके साथ ही मतदान केंद्रों में मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए मतदाताओं को जागरूक करने के निर्देश कलेक्टर ने दिए।

Leave a Comment

Notifications