mahasamund : केंद्रीय विद्यालय में 52वाँ संभाग स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का द्वितीय दिवस, सहायक आयुक्त ने किया खिलाड़ियों को प्रोत्साहित

महासमुंद @ मनीष सरवैया। केंद्रीय विद्यालय महासमुंद में आज संभाग स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का शानदार आगाज हुआ। आज के खेल प्रतियोगिता का निरीक्षण रविन्द्र कुमार सहायक आयुक्त केंद्रीय विद्यालय संभाग रायपुर , शारदा शरण प्राचार्य केंद्रीय विद्यालय कुरूद , सुरेश कुमार सिंह प्राचार्य केन्द्रीय विद्यालय महासमुंद, कमलेश कुमार चंद्राकर शारीरिक शिक्षा शिक्षक, शैलेश गिरि शिक्षक उपस्थित रहे।

सहायक आयुक्त ने महासमुंद और धमतरी के बीच चल रहे अंडर-17 हैंडबॉल खेल प्रतियोगिता तथा साथ में अंडर- 14, अंडर- 17, अंडर- 19 बैडमिंटन प्रतियोगिता का भी आनंद लिया और खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि वे हार जीत की भावना से न खेले, सीखने की भावना से खेले । उन्होंने सभी खिलाड़ियों से मिलजुलकर खेल खेलने की अपील की। सहायक आयुक्त महोदय जी द्वारा सभी खेल और यहाँ की व्यवस्थाओं की तारीफ किया गया।

Leave a Comment

क्या वोटर कार्ड को आधार से जोड़ने का फैसला सही है?

Notifications