धमतरी। हरतालीका तीज के पावन पर्व पर नवयुवक जागरण समिति सुभाष चौक(कोष्टापारा+ब्रम्हणपारावार्ड ) द्वारा धमतरी मे लगातार 42वर्षो से तिजाहरीन दाई, महतारी, बहनी व लोक संस्कृति की रक्षा बर रामधूनी प्रतियोगिता का कार्यक्रम बड़े उत्साह के साथ सम्पन्न हुआ l कार्यक्रम मे सम्मिल्त होने पहुचे भाजपा झुग्गी झोपडी प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक महेंद्र पंडित ने अभी तिजाहारिन दाई, महतारी, दीदी, बहनी मन ला प्रणाम करते हुए कहा कि आप सब के बीच मे आना मेरा भाग्य और आपको प्रणाम करना मेरा सौभाग्य है l
आगे पंडित ने कहा कि मातृ शक्ति अपने तप और त्याग के कारण स्वतः ही पूज्यनीय हो जाती है,बड़ी प्रमाणिकता के साथ ये बात आज के पुनीत अवसर पर कह रहा हूँ, हमरे सोने के बाद ये सोती है और हमारे उठने के पहले ही उठकर घर के दैनिक कार्य पूर्ण कर लेती है, चाहे कमरछठ का पर्व हो बच्चों कि खुशहाली व उन्नति के लिए व्रत करती है, आज का हरतालिका का पर्व हो या कराव चौथ का पर्व हो अपने सुहाग कि सलामती व समृद्धि हेतु व्रत रखती है ईतना ही नहीं स्वादिष्ट पकवान बनाती है, ज़ब स्वादिष्ट पकवान सामने हो जिसे स्वयं ने बनाया हो जिसका स्वाद मन जानता है, स्वाद इंद्रीया जिसके स्वाद को लेने आतुर हो लेकिन अपने तप व त्याग के दम पर व्रत का पूर्णतः पालन करती है l स्वादिष्ट पकवान को पहले अपने स्नेही जनो को खिलाती है और अंत मे ज़ब खुद कि बारी आती है थोड़ा सा प्रसाद स्वरूप खाकर थक लग रहा है बोलकर सो जाती है l
मातृ शक्ति स्वयं के लिए न जीकर परिवार के लिए जीती है l इसीलिए हमारे भगवान भी माँ के स्वरूप मे मातृ शक्ति का प्यार, दुलार पाने बार बार इस धरती पर जन्म लेते है l मातृ शक्ति कि हम सब को सम्मान चाहिए, इनके प्रति हमको कृतज्ञ रहना चाहिए l हमारे जीवन मे जो यश, समृद्धि, विभव व जो कुछ भी प्राप्त होता है उसमे इनके तप और त्याग का बहुत बडा सहारा होता है l इस अवसर मे श्री राम हिन्दू संगठन के अध्यक्ष प्रवीण साहू ने भी सभी को तीजा तिहार और गणेश चतुर्थी कि बधाई देते सभी हिन्दुओ को एक साथ मिलकर अपनी संस्कृति कि रक्षा करने का आव्हान किया l