लोकसभा निर्वाचन 2024 :विभिन्न अनुमतियों के लिये अधिकारियों को किया गया अधिकृत

धमतरी। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नम्रता गांधी ने लोकसभा निर्वाचन 2024 के दौरान ध्वनि विस्तारक यंत्र, वाहन, रैली, जुलूस, नुक्कड़ सभा, आमसभा, हेलीकॉफ्टर, वायुयान इत्यादि की अनुमति प्रदाय करने के लिये अधिकारियों को अधिकृत किया है। उन्होंने हेलीकॉफ्टर एवं हेलीपेड, मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के पदाधिकारी के लिये जिला स्तरीय एक वाहन की अनुमति सहित अंतर्जिला वाहन की अनुमति के लिये डिप्टी कलेक्टर सुश्री प्रीति दुर्गम को अधिकृत किया है। इसी तरह विधानसभा क्षेत्र में ध्वनि विस्तारक यंत्र, वाहन, रैली, जुलूस, नुक्कड़ सभा, आमसभा एवं अन्य अनुमति के लिये संबंधित विधानसभा क्षेत्र के सहायक रिटर्निंग अधिकारियों को अधिकृत किया है।

Leave a Comment

Notifications