कुरूद। सतनामी समाज जिला धमतरी के अध्यक्ष भाव सिंह डहरे के प्रति कुछ लोगों द्वारा पद मुक्ति की अफवाहें उड़ाई जा रही है, जो पूरी तरह गलत है। जिले के सभी 6 ब्लॉक अध्यक्षों का पूर्ण समर्थन प्राप्त है। जिला में सतनामी समाज का कोई संचालक मंडल नहीं है, पहले जो था वह भंग हो चुका है। भाव सिंह डहरे अपने कार्यकाल तक सतनामी समाज जिला धमतरी के अध्यक्ष पद पर बने रहेंगे। उपरोक्त बातें सतनामी समाज के सभी ब्लॉक अध्यक्ष गण रामकुमार बंजारे कुरूद, दिनेश्वर बंजारे धमतरी ग्रामीण, विष्णु प्रसाद टंडन नगरी, मीणा कुर्रे धमतरी शहर,तेजेश्वर कुर्रे भखारा और तोरण अनीश्वरी मगर लोड ने संयुक्त रूप से जारी प्रेस विज्ञप्ति में कही है।
उन्होंने कहा है कि कोई भी सामान्य व्यक्ति अपने व्यक्तिगत कारण से बैठक बुलाकर संचालक मंडल की सील का उपयोग नहीं कर सकता.जो एक गंभीर अपराध है. हम सब राजनीतिक व्यक्ति नहीं है. हम सामाजिक व्यक्ति होने के नाते भाव सिंह डहरे के विचारों का समर्थन करते हैं.विज्ञप्ति में कहां है कि धमतरी जिला सतनामी समाज में संचालक मंडल भंग हो चुका है जो किसी भी प्रकार का निर्णय लेने का अधिकार नहीं रखता भाव सिंह ड ह रे अध्यक्ष पद पर बने रहेंगे सभी ब्लॉक अध्यक्षों का समर्थन प्राप्त है. सतनामी समाज के सदस्य इस तरह के झूठी अफवाहें पर ध्यान ना देवे।
