रायपुर। राष्ट्रीय राजमार्ग रायपुर अभनपुर रोड में महेंद्रा की यात्री बस में जबरदस्त आग लग गई। बताया जा रहा है कि भीषण गर्मी की वजह से लगी।यह आग तब लगी जब बस यात्रियों से भरी हुई थी।जानकारी के मुताबिक एक युवती अभनपुर में यात्री बस से उल्टी होने के चलते उतरी तभी बस में अचानक आग लग गई और धीरे धीरे धूं धूं कर बस खाक में बदल गई।खबर यह भी है कि आग लगने से बस के अंदर ही भगदड़ मची और यहां तक कि बाहर निकलते समय कई यात्रियों को चोट भी आई है जिसे नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया।
