प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना: राष्ट्रीय गुणवत्ता समीक्षक का दौरा

रायपुर। मुख्य अभियंता एवं राज्य गुणवत्ता समन्वयक हरिओम शर्मा ने बताया कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के निर्माणाधीन कार्याें में तृतीय स्तर के गुणवत्ता परीक्षण हेतु राष्ट्रीय गुणवत्ता समीक्षकों का दौरा माह जून-2024 में निर्धारित किया गया है। राष्ट्रीय गुणवत्ता समीक्षक श्री कुमार मधुरेन्द्र कोरिया एवं सूरजपुर के दौरे पर रहेंगे। उनका मोबाइल नं. +91-94318-20155 है। इसी प्रकार श्री जगदीश कुमार सिंह बीजापुर एवं सुकमा जिले के दौरे पर रहेंगे। उनका मोबाइल नंबर +91-94150-06037 है।

Leave a Comment

Notifications