प्लास्टिक डिपोजल की कार्रवाई में नगर निगम अव्वल, लेकिन शराब खोमचो में बिक रही धड़ल्ले से

धमतरी @ संदेश गुप्ता। धमतरी जिले में सिर्फ काम चलाऊ कार्रवाई होती है इसका जीता जागता सबूत है धमतरी के तमाम शराब दुकानों के खोमचे में धडल्ले से बिक रही प्रतिबंधित प्लास्टिक डिस्पोजलो से लगाया जा सकता है। वैसे तो निगम की काम चलाऊ टीम छोटे मोटे ठिकानों में कार्रवाई करती रहती है लेकिन शराब खोमचे पर एक भी कार्रवाई निगम द्वारा नही हुई है। आखिर इतने बड़े पैमाने में प्रतिबंध के बावजूद प्लास्टिक डिस्पोजल कहा से आ रहा है …आखिर कौन सा प्लास्टिक माफिया सेटिंग में है। इधर जिला कलेक्टर नम्रता गांधी जब से जिले में आई है प्लास्टिक मुक्त धमतरी का अभियान छेड़ रखा है वही दूसरी तरफ आबकारी विभाग खोमचा और आहता टेंडर कर जाने कौन सी गोली खा कर गहरी नींद में है..की उन्हें प्लास्टिक की ये गंदगी दिखाई नहीं दे रही है। निगम टीम को चाहिए त्वरित कार्रवाई करे और जिला कलेक्टर के धमतरी हो प्लास्टिक मुक्त अभियान को सार्थक बनाए।

Leave a Comment

Notifications