Dhamtari : गर्ल्स कॉलेज में 2 मई को अग्निवीर लिखित परीक्षार्थियों के लिए सेमीनार

धमतरी। धमतरी जिले के ऐसे युवा जो अग्निवीर लिखित परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं, उनके लिए खेल एवं युवा कल्याण विभाग धमतरी द्वारा दो मई को सेमीनार का आयोजन किया जाएगा। शासकीय नारायण राव मेघावाले कन्या महाविद्यालय धमतरी में सुबह साढ़े 10 बजे से आयोजित इस सेमीनार में परीक्षार्थियों के लिए ब्रीफिंग के तौर पर लिखित परीक्षा से संबंधित जानकारी दी जाएगी। इसके अलावा परीक्षार्थियों के शंका का समाधान किया जाएगा और प्रश्नोत्तरी भी होगी। इस सेमीनार में आगामी जून 2025 में आयोजित परीक्षा में शामिल होने वाले युवा सम्मिलित हो सकते हैं।

यह सेमीनार जिले के उन युवाओं को ध्यान में रखकर आयोजित की जा रही है, जो पहली बार लिखित परीक्षा में सम्मिलित हो रहे हैं और उनके मन में परीक्षा के प्रश्नों का सिलेबस, माईनस मार्किंग, ब्लूप्रिंट संबंधी शंका बनी रहती है। इसका असर उनके परीक्षा परिणाम पर पड़ता है। जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी द्वारा अपील की गई है कि परीक्षार्थी विभाग द्वारा आयोजित सेमीनार में आकर विषय विशेषज्ञ, पूर्व सैन्य अधिकारी द्वारा दी जाने वाली महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकते हैं, ताकि परीक्षा के लिए सही मार्गदर्शन मिल सके। इस सेमीनार में आने वाले परीक्षार्थियों को फॉर्म भरने के बाद की पावती साथ लाने भी कहा गया है।

Leave a Comment

Notifications