मनीष सरवैया वरिष्ठ पत्रकार महासमुंद। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में शहीद हुए दिनेश मिरानिया के परिवार को साय सरकार द्वारा 20 लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जा रही है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने इस सहायता राशि की घोषणा करते हुए कहा कि यह परिवार की पुनर्वास और भविष्य की सुरक्षा के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है।
बसना विधायक डॉ संपत अग्रवाल ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि सरकार का यह निर्णय अत्यंत सकारात्मक और संवेदनशील है। उन्होंने कहा कि जब परिवार का मुखिया असमय दुनिया छोड़ देता है, तो उसके परिजनों पर भारी संकट आ जाता है। इस कठिन समय में आर्थिक सहायता से परिवार को कुछ राहत मिलेगी और वे अपने भविष्य की चुनौतियों का सामना करने में सक्षम होंगे।
दिनेश मिरानिया की शहादत को प्रदेश और देश के लिए एक अपूरणीय क्षति बताया गया है। साथ ही आश्वासन दिया कि आतंकवादियों को कड़ी सजा दी जाएगी और सरकार शहीदों के परिवारों की हरसंभव मदद करने के लिए प्रतिबद्ध है।
इस दुखद घटना पर पूरे छत्तीसगढ़ में शोक की लहर है, और सरकार ने यह स्पष्ट किया है कि वह शहीद के परिवार के साथ खड़ी है। और हर संभव प्रयास किया जायेगा की उसके परिवार किसी भी प्रकार की तकलीफों न हो ।