Dhamtari : सखी वन स्टॉप सेंटर में की जाएगी सेवा प्रदाता की नियुक्ति, 18 मई तक आवेदन आमंत्रित

धमतरी। सखी वन स्टॉप सेंटर धमतरी को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए यहां सेवा प्रदाताओं के 6 पदों पर नियुक्ति की जाएगी। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा संचालित इस सखी वन स्टॉप सेंटर में पैरा लीगल, कार्मिक वकील, पैरा मेडिकल कार्मिक, कार्यालय सहायक और सुरक्षा एवं नाईट गार्ड के सेवा प्रदाता नियुक्त किए जाएंगे।

इसके लिए इच्छुक आवेदक आगामी 18 मई तक जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग में पंजीकृत अथवा स्पीड पोस्ट के माध्यम से आवेदन कर भेज सकते हैं। जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि सेवा प्रदाता के भर्ती के संबंध में शैक्षणिक योग्यता, नियम और शर्तें जिले की वेबसाईट www.dhamtari.gov.in पर देखा जा सकता है।

Leave a Comment

Notifications