कुरुद। अधिवक्ता संघ कुरुद के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण 7 मई को होगा। साथ ही संघ की तरफ से अधिवक्ता संघ कुरुद के संरक्षक एलपी गोस्वामी का सम्मान किया जाएगा। यह सम्मान उनका विधि की सेवा का 50 वर्ष पूरा करने पर किया जाएगा।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महासमुंद सांसद रूप कुमारी चौधरी होंगी। कार्यक्रम की अध्यक्षता कुरुद विधायक अजय चंद्राकर करेंगे। अति विशिष्ट अतिथि जिला एवं सत्र न्यायाधीश धमतरी रामकुमार तिवारी, अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश धमतरी शैलेश कुमार तिवारी और विशिष्ट अतिथि व्यवहार न्यायाधीश वर्ग 1 कुरुद तनु श्री गवेल, व्यवहार न्यायाधीश वर्ग 2 कुरुद नीलेश बघेल और नगर पंचायत कुरुद के अध्यक्ष ज्योति भानू चंद्राकर होंगे।