जिले में स्वास्थ्य, कौशल विकास सहित शासन की योजनाओं का होगा प्रचार
धमतरी। प्रयोग समाजसेवी संस्था द्वारा शासन की स्वाथ्य, कौशल विकास सहित अन्य योजनाओं के प्रचार-प्रसार किया जाएगा। कलेक्टर अबिनाश मिश्रा ने आज कलेक्टोरेट परिसर से जनजागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
संस्था के अध्यक्ष ने बताया कि यह रथ जिले के चारों विकासखंडों धमतरी, कुरूद, नगरी और मगरलोड में जाकर स्वास्थ्य, कौशल विकास सहित शासन की अन्य महत्वपूर्ण योजनाओं-कार्यक्रमों का प्रचार-प्रसार गीत, पॉम्पलेट सहित अन्य माध्यमों से किया जायेगा। जिसमें आयुष्मान भारत योजना, प्रधानमंत्री जन आरोग्य कार्डो के बनवाने हेतु किये जाने वाले कार्य, आवश्यक दस्तावेजों, पात्रता व इससे शासन द्वारा उपलब्ध करायी जाने वाली सहायता आदि के बारे में जानकारी दी जायेगी। इसके साथ ही प्रवासी श्रमिकों के लिए बनाये गये अधिनियम 1979, श्रमिकों की जिम्मेदारी, ठेकेदार के कर्तव्य, पंजीयन की अनिवार्यता, प्रवासी श्रमिकों को मिलने वाली सुविधायें, और मालिक की जिम्मेदारी के बारे में भी बताया जायेगा। इसी प्रकार महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अंतर्गत पात्रता, दस्तोवज आवेदन प्रक्रिया, व लाभ की जानकारी दी जायेगी।
जागरूकता रथ द्वारा लोगों को स्वास्थ्य संबंधी जानकारी भी जायेगी। वहीं जिले के युवाओं को रोजगार से जोड़ने हेतु निजी एवं शासकीय संस्थाओं में संचालित पाठयक्रमों, आवेदन प्रक्रिया, नियम एवं शर्तो के अलावा प्लेंसमेंट के बारे में भी जानकारी दी जायेगी। इस अवसर पर प्रयोग समाज सेवी संस्था के पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित थे।