धमतरी @ विश्वनाथ गुप्ता…. लेडीज क्लब धमतरी के तत्वावधान में साहेब स्वादी रेस्टोरेंट में लेडीज क्लब की संरक्षिका मधु रानी ढांढ के 12 मई को आकस्मिक निधन से शोकाकुल लेडिस क्लब परिवार ने आज संध्या 5 बजे श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया ।
आयोजन में नगर के विभिन्न महिला मंडल के प्रमुख पदाधिकारी, सदस्य गन तथा ब्रह्माकुमारी सरिता बहन जी की विशेष उपस्थिति में संपन्न हुआ। लेडीज क्लब अध्यक्ष श्रद्धा कश्यप ने कार्यक्रम की रूपरेखा तथा उद्देश्य बताते हुए दिवंगत संरक्षिका मधुरानी निधन जी की विशेषता का वर्णन करते हुए क्लब की गुरु मां के चरणों में श्रद्धांजलि अर्पित की।
लेडीज क्लब संचालिका उषा गुप्ता व डॉक्टर भारती राव ने लेडीज क्लब रूपी बगिया को स्नेह से अभिसिंचन करने वाली ममतामई विभूति को क्लब के लिए अपूर्णनीय छति बताते हुए अनेकों अनेक प्रसंग के माध्यम से उनके कृतित्व और व्यक्तित्व का वर्णन किया।
श्रद्धांजलि के क्रम में सुषमा नंदा पूर्व अध्यक्ष महिला समाज ,विभा चंद्राकर, मंजू महावर महावर महिला मंडल , नीता रन सिंह मराठा महिला मंडल अध्यक्ष चंद्रकला पटेल अध्यक्ष महिला मोर्चा, श्यामा पटेल समाज , विमला पटेल ,बबीता कश्यप, ज्योति शांडिल्य,नीरू नंदा, प्रभा रावत पूर्व अध्यक्ष सार्थक व लायनेस क्लब धमतरी, ममता खालसा संयुक्त शिक्षक संघ अध्यक्ष,हरजीत कौर अजमानी माता साहिब सिक्ख महिला मंडल ,रुक्मणी सोनकर अध्यक्ष सोनकर समाज सभी ने मानवीय मूल्यों से पूरित दिवंगत आत्मा के चारित्रिक गुणों का वर्णन करते हुए न केवल लेडिस क्लब अपितु समाज के लिए बहुत बड़ी छति बताई। श्रद्धांजलि कार्यक्रम को पूर्णता की ओर ले जाने से पहले संस्था के बैलाज के अनुसार रिक्त पद आपूर्ति हेतु कार्यवाहक संरक्षिका के रूप में कामिनी कौशिक को सर्व सम्मति से पद भार सौंपा गया।
ब्रह्माकुमारी राजयोगिनी ब्रह्मचारी सरिता बहन जी ने दिवंगत आत्मा के आचार विचार व्यवहार और मोक्ष की सुखद परिणीति को सारगर्भित व्याख्यान के माध्यम से दिवंगत आत्मा को भावांजलि अर्पित करते हुए कहा कि सुख और दुख जीवन के दो पहलू हैं और वे ही जीवन को गति प्रदान करते हैं इस संसार में जो जन्म लेता है उसे मृत्यु जैसे शाश्वत सत्य से भी साक्षातकार करना पड़ता है और यदि मनुष्य में अच्छे संस्कार गुण और विशेषता होती है वे युगों युगों तक याद किए जाते हैं तथा उनकी विशेषता ही उन्हें अमरत्व दिलाता है दिवंगत आत्मा के सानिध्य का विभिन्न प्रसंग सुनाते हुए उनकी विशिष्टता का उल्लेख किया व परमपिता परमेश्वर से उनकी आत्मा की शांति हेतु प्रार्थना की तथा दीप जलाकर ओम ध्वनि उच्चारण कराते हुए सभागार में उपस्थित सदस्यों के साथ 2 मिनट मौन रखकर सभी ने श्रद्धांजलि अर्पित की ।
कदम कदम पर 40 वर्षों तक न केवल लेडिस क्लब बल्कि पारिवारिक धनिष्ठता तथा अपनेपन को विभिन्न प्रसंगों के माध्यम से उल्लेख करते हुए कार्यक्रम का सफल संचालन कामिनी कौशिक ने तथाआभार साधना साहू व काजल सिंहा ने किया। इस अवसर शुभ्रा गौर,माधवी शर्मा गायत्री साहू नीता अजमानी मंजू महावर अनीता साहू मंजू सेन सीमा हरदेल वीणा नायडू संगीता सिंहा , हरजीत कौर अजमानी डॉ भारती राव श्रद्धा कश्यप काजल सिंहा साधना साहू मंजू सेन, बिना नायडू सहित सभी बहनों ने दीप जलाकर पुष्पांजलि अर्पित की । उक्त जानकारी क्लब की प्रेस सचिव कामिनी कौशिक ने दी।