मनीष सरवैया वरिष्ठ पत्रकार महासमुंद। सुशासन तिहार 2025 के अंतर्गत समाधान शिविर का आयोजन बसना विधानसभा क्षेत्र के बरोली स्थित पूर्व माध्यमिक शाला परिसर और पिरदा के हाई स्कूल भवन परिसर में किया गया। इस अवसर पर विधायक डॉ. संपत अग्रवाल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की शुरुआत विधायक डॉ. अग्रवाल ने विधिवत पूजा-अर्चना के साथ की। अपने संबोधन में उन्होंने राज्य सरकार की प्राथमिकता को रेखांकित करते हुए कहा कि सरकार की मंशा है कि विकास समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे और प्रदेश के समग्र विकास में सभी की सहभागिता सुनिश्चित हो। उन्होंने सुशासन तिहार को शासन की जन-कल्याणकारी योजनाओं से जोड़ते हुए इसे नागरिकों के समस्याओं के त्वरित समाधान का माध्यम बताया ।
शिविर के दौरान विधायक डॉ. संपत अग्रवाल ने विभिन्न सरकारी विभागों के स्टॉलों का निरीक्षण किया और वहाँ उपलब्ध सेवाओं की जानकारी ली। स्वास्थ्य शिविर में जाकर उन्होंने ब्लड प्रेशर की जांच कराई, जिससे क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधाओं की गुणवत्ता सुनिश्चित करने की उनकी प्रतिबद्धता झलकी। इसके अलावा, उन्होंने गर्भवती महिलाओं को सुपोषित आहार वितरित किया और नवजात शिशुओं का अन्नप्राशन संस्कार भी संपन्न कराया।
शिविर में विभागीय अधिकारियों ने आवेदनों के निराकरण और योजनाओं की जानकारी साझा की। विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत प्रमाण पत्र, किसान क्रेडिट कार्ड, सामाजिक सहायता पेंशन स्वीकृति आदेश, प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत आवास निर्माण स्वीकृति आदेश तथा अन्य लाभार्थी सामग्रियों का भी वितरण किया गया ।
समाधान शिविर में जनपद अध्यक्ष डिलेश्वरी निराला, पिरदा जनपद अध्यक्ष ऊषा पुरुषोत्तम धरतलहरे, बरोली जनपद उपाध्यक्ष मोहित पटेल, पिरदा विधायक प्रतिनिधि सुमित अग्रवाल सहित कई जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित रहे। इस अवसर पर स्थानीय ग्रामवासियों ने शासन-प्रशासन से सीधा संवाद स्थापित किया और अपनी समस्याओं के समाधान के लिए शिविर का लाभ उठाया। इस आयोजन ने क्षेत्रीय जनता को शासन की योजनाओं से जोड़ने और उनकी समस्याओं का प्रभावी समाधान प्रदान करने का अवसर दिया, जिससे सुशासन की भावना और अधिक सशक्त हुई।