Dhamtari : फ्यूल टैंक का फटा टायर, पलटी गाड़ी लगी आग, NH 30 पर हुआ हादसा, जाने आगे

धमतरी @ विश्वनाथ गुप्ता। धमतरी में बड़ा हादसा फ्यूल टैंक में लगी आग. रायपुर धमतरी रोड NH 30 पर ग्राम कल्ले कोड़ेबोड के पास डीजल टैंकर के अनियंत्री होकर पलटने से गाड़ी कई दूरी तक घसीटती गई ..जिससे रोड पर गाड़ी घिसने से स्पार्क हुआ और टैंक से बहने वाले फ्यूल में आग लग गई जिससे ड्राईवर और क्लीनर भी आग से नही बच पाए दोनो भी काफी हद तक जल गए। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस बल और फायर ब्रिगेड टीमें मौके पर पहुंची और घायलों को तत्काल रायपुर मेकाहारा अस्पताल रिफर किया गया साथ ही आग पर भी काबू पा लिया गया है।
घायलों की हालत बेहतर बताई जा रही है हालाकि ड्राइवर 50 % और क्लीनर 20% तक जल गए है लेकिन खतरे से बाहर है। रोड पर अन्य चलने वालो ने बताया की गाड़ी में भीषण आग लगी हुई थी और दो आदमी अपने आप को आग से बचाने सड़क किनारे खेत में भागे जो आग से घिरे हुए थे उन्होंने अपने कपड़े उतार जान बचाई।

Leave a Comment

Notifications