रायपुर। छत्तीसगढ़ शासन जल संसाधन विभाग द्वारा जांजगीर-चाम्पा जिले के विकासखंड नवागढ़ के अंतर्गत शिवरीनारायण वितरक नहर की माईनरों के लाईनिंग स्ट्रक्चर सहित अन्य कार्यों के लिए 6 करोड़ 89 लाख 29 हजार रूपए स्वीकृत किया गया है। सिंचाई योजना के पूर्ण होने पर क्षेत्र के किसानों को रवि एवं खरीफ की फसलों के लिए करीब 388 हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई सुविधा मिलेगी।
