धमतरी। बिहान से जुड़कर महिलाएं आत्मनिर्भर तो हो ही रहीं हैं, बल्बि स्वरोजगार की दिशा में भी आगे बढ़ रहीं हैं और अपने परिवार की आर्थिक स्थिति मजबूत कर रहीं हैं। धमतरी के ग्राम पंचायत लिमतरा की जय शिव शक्ति स्व-सहायता समूह की सदस्य जामुन साहू भी बिहान से जुड़ने के बाद सेंट्रिंग प्लेट के व्यवसाय को अपनाया।
जामुन साहू बतातीं हैं कि वह बिहान समूह के साथ-साथ आंचल महिला संकुल स्तरीय संगठन सम्बलपुर से भी जुड़ी हैं। समूह से जुड़ने के बाद वे रिसोर्स बुक कीपर का काम किया। उन्हें इससे भी ज्यादा आगे बढ़ने की जिज्ञासा होने लगी। उनकी जिज्ञासा ने उन्हें सेंट्रिंग प्लेट का व्यवसाय करने की ओर बढ़ाया। जामुन साहू ने समूह के माध्यम से 10 हजार रुपए का बैंक ऋण और 60 हजार रुपए का सीआईएफ ऋण लेकर 3 हजार वर्गफीट सेंट्रिंग प्लेट खरीदी।
वे बतातीं हैं कि वह इन सेंट्रिंग प्लेटां को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बनने वाले पक्के मकान के लिए किराए से देतीं हैं। इन आवासों को तैयार करने में सेंट्रिंग प्लेट की आवश्यकता दिनों-दिन बढ़ती जा रही है। अब प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत गांव में बनाए जा रहे पक्के मकानों के लिए सेंट्रिंग प्लेट का एडवांस बुकिंग मिलने से उन्हें सालभर में औसत डेढ़ लाख रुपए तक की आमदनी हो रही है। इससे बैंक ऋण तो अदा हो ही गया है और रोजगार भी मिल रहा है।
प्रदेश में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में महिलाएं आर्थिक आत्मनिर्भरता और उद्यमिता की ओर लगातार आगे बढ़ रही हैं। जामुन साहू बताती हैं कि उन्हें महतारी वंदन योजना के तहत हर महीने एक हजार रूपये मिलते हैं, जिससे वे अन्य खर्चें करतीं हैं। जामुन साहू अब अन्य महिलाओं के लिए प्रेरणास्त्रोत बन गईं हैं।