Dhamtari : ग्रामीणों को अपने ही गांव में मिल रहीं योजनाओं की जानकारी

धमतरी। ग्रामीणों को छोटी-छोटी जरूरतों और जानकारियां लेने के लिए अब गांव से दूर जाने की जरूरत नहीं है। ग्राम पंचायत भवन के जरिए ग्रामीण अपने ही गांव मे इन सारी सुविधाओं का लाभ ले सकते हैं। इसके साथ ही शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं और उनके क्रियान्वयन के बारे में भी ग्राम पंचायत भवन में जानकारी मिल जाती है।

गांव में पंचायत भवन के होने से समय-समय पर जानकारियां तो मिल रही जाती हैं, बल्कि अपने गांव में ही समस्याएं, मांगें और शिकायत संबंधी बातें रखने एवं उनका समाधान भी प्राप्त किया जा सकता है। यही नहीं शासकीय योजनाओं की जानकारी और लाभ भी ग्रामीणों को इसी ग्राम पंचायत भवन से मिल जाती है। इन्हीं बातों को ध्यान में रख जनपद पंचायत धमतरी के ग्राम पंचायत बंजारी में नवीन ग्राम पंचायत भवन का निर्माण किया गया है। इसका निर्माण महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के साथ मुख्यमंत्री समग्र ग्रामीण विकास योजना के माध्यम से किया गया है।

वित्तीय वर्ष 2020-21 में नवीन ग्राम पंचायत भवन के निर्माण की प्रशासकीय स्वीकृति जिला पंचायत धमतरी से दी गई। कुल 14 लाख 44 हजार रूपये की लागत से नवीन ग्राम पंचायत भवन का निर्माण किया गया। जिसमें महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना से 13 लाख 44 हजार रूपये व 15 वें वित्त से एक लाख रूपये अभिसरण की राशि से किया गया है। नवीन ग्राम पंचायत भवन में पंचायत के निर्वाचित प्रतिनिधि और पंचायत स्तर के कर्मियों, अभिलेखों के रख-रखाव के लिए स्थान के साथ ही स्टोर, बैठकों के लिए हाल, कम्प्यूटराईज्ड सेवा प्रदान करने के लिए सेवा केन्द्र एवं शौचालय का निर्माण किया गया है।

Leave a Comment

Notifications