मनीष सरवैया वरिष्ठ पत्रकार महासमुंद । छत्तीसगढ़ राज्य अल्पसंख्यक आयोग के नवनियुक्त अध्यक्ष अमरजीत छाबड़ा ने गुरुवार को अटल बिहारी वाजपेयी सभागार (मेडिकल कॉलेज परिसर) में पद की शपथ ली। समारोह में उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा, बसना विधायक डॉ संपत अग्रवाल, विधायक धर्मलाल कौशिक, अन्य विधायकगण, आयोग मंडल अध्यक्ष, उपाध्यक्ष सहित कई गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।
शपथ ग्रहण समारोह की शुरुआत विधिवत पूजा-अर्चना से हुई, जिसमें धार्मिक मंत्रोच्चारण और पारंपरिक अनुष्ठानों का पालन किया गया। इस अनुष्ठान के बाद अमरजीत छाबड़ा ने आयोग अध्यक्ष पद की शपथ ग्रहण की, जिसके दौरान सभा में उपस्थित गणमान्य अतिथियों ने उत्साहपूर्वक उनका समर्थन किया ।
मुख्य अतिथि उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने अपने उद्बोधन में अमरजीत छाबड़ा को शुभकामनाएँ देते हुए उपस्थित लोगों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा, “अल्पसंख्यक समुदाय की उन्नति हमारे सामाजिक विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। नए अध्यक्ष के नेतृत्व में हम नए प्रतिमान स्थापित करेंगे।” उन्होंने जोर देकर कहा कि सरकार सभी वर्गों को मुख्यधारा में लाने हेतु प्रतिबद्ध है।
विशिष्ट अतिथि बसना विधायक डॉ संपत अग्रवाल ने छाबड़ा को शुभकामनाएँ और उनकी नई जिम्मेदारियों के सफल निर्वहन की कामना करते हुए कहा कि “उनका नेतृत्व अल्पसंख्यक समुदाय के उत्थान में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। उनकी नियुक्ति प्रदेश की सामाजिक समरसता को और सशक्त करेगी।” उन्होंने यह भी कहा कि साय सरकार हर वर्ग के कल्याण के लिए प्रयासरत है और नए अध्यक्ष के मार्गदर्शन में अल्पसंख्यक समुदाय को नए अवसर मिलेंगे।
विधायक डॉ अग्रवाल ने कहा कि साय सरकार अल्पसंख्यक समुदाय के उत्थान हेतु नई योजनाओं पर कार्य कर रही है और अमरजीत छाबड़ा के अनुभव से आयोग को नई दिशा मिलेगी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की योजनाओं को जन-जन तक पहुँचाने के लिए वे पूरी निष्ठा से कार्य करेंगे।
अमरजीत छाबड़ा ने कहा कि बसना से मुझे बहुत लगाव है क्यों कि वहां मेरे बड़े भाई विधायक डॉ संपत अग्रवाल रहते है । उनसे मुझे बहुत प्यार मिला। उहोंने मुझे हमेशा आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया है ।
इस अवसर पर अल्पसंख्यक पोस्ट मैट्रिक छात्रावास का लोकार्पण किया गया। यह हमारे समुदाय के छात्रों के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है, जो उन्हें सुविधाजनक आवास और शिक्षा के अवसर प्रदान करेगा ।
इस कार्यक्रम में विभिन्न सामाजिक एवं धार्मिक संगठनों के प्रतिनिधि, राजनीतिक नेता, प्रशासनिक अधिकारी, तथा आमजन उपस्थित रहे। शपथ ग्रहण समारोह ने प्रदेश में सामाजिक समरसता और सद्भावना को बढ़ावा देने का संदेश दिया।
अमरजीत छाबड़ा ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया और विश्वास जताया कि वे समाज की सेवा में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।