
मनीष सरवैया @ महासमुंद। महासमुंद से महज 2 किलोमीटर दूर तुमाडाबरी में स्थित स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम स्कूल आज शिक्षा के क्षेत्र में एक नई पहचान बनाता जा रहा है। यह स्कूल अपने बेहतरीन शिक्षण प्रणाली, अनुशासन और सुविधाओं के कारण न केवल सरकारी स्कूलों की छवि बदल रहा है, बल्कि निजी स्कूलों को भी कड़ी टक्कर दे रहा है।
यहां का सुव्यवस्थित भवन, हरा-भरा खेल मैदान और प्रेरणादायक वातावरण देखते ही बनता है। स्कूल के प्राचार्य और समर्पित शिक्षकगण विद्यार्थियों की शिक्षा और सर्वांगीण विकास के लिए लगातार मेहनत कर रहे हैं। चाहे वह कक्षा शिक्षण हो, प्रार्थना सत्र हो या खेलकूद प्रतियोगिताएं—हर क्षेत्र में बच्चों की प्रतिभा निखर कर सामने आ रही है।
यहां के छात्र शैक्षणिक परीक्षाओं में टॉप कर रहे हैं, वहीं खेल और सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहे हैं। पिछले दो से तीन वर्षों में यहां के 9 बच्चे राज्यपाल से भी पुरस्कृत हो चुके हैं साथ ही पिछले दो तीन सालों में यहां स्कूली बच्चों ने 26 जनवरी की परेड में सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रथम स्थान भी प्राप्त किया है अनुशासित दिनचर्या और नवाचार आधारित शिक्षण विधि बच्चों में आत्मविश्वास और नेतृत्व क्षमता का विकास कर रही है।
गांव और आसपास के क्षेत्रों के अभिभावकों में इस स्कूल के प्रति विश्वास और गर्व की भावना है। जो कभी प्राइवेट स्कूलों की ओर झुकाव रखते थे, अब अपने बच्चों को इस शासकीय विद्यालय में प्रवेश दिलाना चाहते हैं। इस विद्यालय की खासियत है कि हर साल यहां के बच्चे मेरिट लिस्ट में नाम आता हे ।
स्वामी आत्मानंद स्कूल एक उदाहरण है कि यदि संकल्प और समर्पण हो, तो शासकीय संसाधनों से भी श्रेष्ठतम शिक्षा दी जा सकती है। यह विद्यालय आज जिले के लिए प्रेरणास्त्रोत बन चुका है।