कामदगिरि पीठाधीश्वर जगतगुरु रामस्वरूप आचार्य जी महाराज का कुरुद में पुष्प वर्षा से स्वागत

कुरुद। चित्रकूट धाम स्थित कामदगिरि पीठाधीश्वर जगतगुरु श्री रामस्वरूप आचार्य जी महाराज का आज कुरूद आगमन हुआ। वे कुरूद स्थित प्राचीन श्री राम मंदिर में पधारे जहा उन्होंने प्रभु श्री रामचंद्र जी व माता सीता के दर्शन कर पूजा अर्चना व आरती की मंदिर में उपस्थित धर्म प्रेमियों ने जगतगुरु का पुष्प वर्षा व पुष्प हार से आत्मिक स्वागत किया तथा आशीर्वाद प्राप्त किया इस अवसर पर प्रमुख रूप से श्री राम मंदिर के महंत अखिलेश वैष्णव शिव प्रताप ठाकुर नीलम चंद्राकर, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती तारिणी चंद्राकर भानु चंद्राकर, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती ज्योति चंद्राकर सुरेश महावर रघुनंदन साहू मालक राम साहू अजय केला रमेश पांडे गणेश साहू सोहन आमदे के एन सिन्हा चिरायु सिन्हा चुनमुन ठाकुर सौरभ महावर मनोज केला चंदन शर्मा कार्तिक राम साहू देवा साहू विजय साहू इत्यादि उपस्थित थे जगतगुरु ने उपस्थित जनों से धर्म संस्कृति व वैदिक शिक्षा के संदर्भ में चर्चा करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ पूर्व से ही इस दिशा में काफी समृद्ध रहा है।

Leave a Comment

Notifications