
धमतरी…. पुलिस अधीक्षक धमतरी के निर्देशानुसार धमतरी जिले में अवैध शराब बिक्री पर नियंत्रण हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत धमतरी पुलिस थाना अर्जुनी पुलिस ने दो अलग-अलग स्थानों पर प्रभावशाली कार्यवाही की है।
पहली कार्यवाही: थाना अर्जुनी पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम दर्री में माध्यमिक स्कूल जाने वाले रास्ते के पास एक व्यक्ति अवैध रूप से शराब बिक्री कर रहा है। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने आरोपी मनोज कुमार साहू को बिना वैध दस्तावेजों के देशी प्लेन शराब बेचते हुए पकड़ा।
आरोपी के कब्जे से 16 पौवा देशी प्लेन शराब (कीमत 1,280/-रूपये), नगद बिक्री रकम 120/-
कुल 1,400/- रूपये की सामग्री जब्त की गई।
आरोपी के विरुद्ध थाना अर्जुनी में धारा 34(ए) छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध कर वैधानिक कार्यवाही की गई।
दूसरी कार्यवाही : अर्जुनी पुलिस ने ग्राम तेलिनसत्ती तालाब के पास आरोपी धर्मेन्द्र ओगरे को अवैध रूप से शराब बिक्री हेतु तैयार अवस्था में पाया।
आरोपी के कब्जे से 30 पौवा देशी प्लेन शराब (कीमत 2,400/-रूपये) जब्त कर आरोपी के विरुद्ध थाना अर्जुनी में धारा 34(2) छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया। आरोपी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।