
धमतरी…. जिला पुलिस बल आरक्षक संवर्ग भर्ती वर्ष 2023-24 के अंतर्गत रायपुर रेंज के जिला बलों हेतु चयन प्रक्रिया जारी है।
धमतरी भर्ती केंद्र (केंद्र क्र. 02) में शामिल जिला बलों – बलौदाबाजार, धमतरी, महासमुंद, गरियाबंद, रेल रायपुर, पुलिस प्रशिक्षण विद्यालय माना रायपुर, नेताजी सुभाषचंद्र बोस पुलिस अकादमी चंदखुरी एवं एम.टी. पूल पुलिस मुख्यालय रायपुर- के आरक्षक (जीडी), आरक्षक (चालक) एवं आरक्षक (ट्रेड) पदों पर भर्ती के लिए अभ्यर्थियों की शारीरिक दक्षता परीक्षा, दस्तावेज सत्यापन एवं नापजोख प्रक्रिया सम्पन्न कर ली गई है।
इस प्रक्रिया में सम्मिलित योग्य/पात्र अभ्यर्थियों की सूची जारी कर दी गई है, जो लिखित परीक्षा हेतु चयनित माने गए हैं। पात्र अभ्यर्थियों के रोल नंबरों की 41 पन्नों की सूची सलंग्न है, जिसे सभी संबंधित अभ्यर्थी ध्यानपूर्वक देखें।
शारीरिक दक्षता परीक्षा में प्रदर्शन के आधार पर लिखित परीक्षा हेतु 15 गुना अभ्यर्थियों की सूची तैयार कर ली गई है, जिसे पुलिस मुख्यालय रायपुर द्वारा आधिकारिक वेबसाइट cgpolice.gov.in पर अपलोड (प्रकाशित) कर दिया गया है।
रजिस्ट्रेशन अनिवार्य, तभी मिलेगा एडमिट कार्ड
लिखित परीक्षा में शामिल होने के लिए पात्र पाए गए अभ्यर्थियों को अब छत्तीसगढ़ व्यापम (CG Vyapam) की आधिकारिक वेबसाइट vyapamcg.cgstate.gov.in पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य है।
रजिस्ट्रेशन पूरा होने के बाद व्यापम की वेबसाइट पर ही प्रवेश पत्र (Admit Card) अपलोड किया जाएगा।
महत्वपूर्ण लिंक
पात्र अभ्यर्थियों की सूची देखने के लिए: cgpolice.gov.in
रजिस्ट्रेशन व एडमिट कार्ड डाउनलोड के लिए: vyapamcg.cgstate.gov.in