नव पदस्थ थाना प्रभारी नगरी ने ली पहली बैठक, अवैध गतिविधियों पर होगी सख्त कार्यवाही

Oplus_0
धमतरी…. पुलिस अधीक्षक धमतरी सूरज सिंह परिहार के निर्देशों के परिपालन में 30 जुलाई को थाना नगरी में नव पदस्थ थाना प्रभारी निरीक्षक चक्रधर बाघ द्वारा पदभार ग्रहण करने के उपरांत पहली महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में थाना क्षेत्र के समस्त अधिकारी/कर्मचारियों की उपस्थिति रही।
निरीक्षक बाघ ने बैठक में स्पष्ट किया कि थाना नगरी क्षेत्र में अब किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने विशेष रूप से निम्न बिंदुओं पर सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए—
▪️ अवैध शराब, जुआ, सट्टा एवं गांजा तस्करी जैसे गैरकानूनी कारोबार पर तत्काल प्रभाव से कार्यवाही।
▪️ गुंडा-बदमाश, निगरानी शुदा अपराधियों की गतिविधियों पर सतत निगरानी व नियमित समीक्षा।
▪️ बाहरी व्यक्तियों, मुसाफिरों, अप्रवासी व संदिग्ध बांग्लादेशियों की पहचान, सत्यापन व चेकिंग अभियान।
▪️असामाजिक तत्वों की गतिविधियों पर सतत निगरानी और सूचना तंत्र को मजबूत करने के निर्देश।
▪️ बीट प्रभारी और स्टाफ को अपने-अपने क्षेत्र में सक्रिय गश्त और आमजन के साथ संवाद बढ़ाने के निर्देश।
थाना प्रभारी ने यह भी स्पष्ट किया कि कानून व्यवस्था बनाए रखने में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और आवश्यकतानुसार कठोर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने थाना स्टाफ को आपसी समन्वय, पेशेवर दक्षता और जनसंपर्क के साथ कार्य करने की अपील करते हुए कहा कि “जनता की सुरक्षा और विश्वास ही हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है।”
पुलिस अधीक्षक धमतरी द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के पालन में यह बैठक थाना नगरी के लिए एक प्रभावशाली और दृढ़ शुरुआत मानी जा रही है, जिससे आम नागरिकों में सुरक्षा की भावना और असामाजिक तत्वों में भय उत्पन्न होगा।

Leave a Comment

Notifications