कांग्रेसियों ने किया दानवीर भामाशाह जयंती शोभायात्रा का स्वागत

कुरुद @ मुकेश कश्यप। गौरवशाली साहू तैलिक समाज के गौरव एवं आदर्श दानवीर भामाशाह जी की जयंती के अवसर पर तहसील साहू समाज एवं समस्त परिक्षेत्र, ग्रामीण साहू समाज के संयुक्त तत्वाधान में नगर में दानवीर भामाशाह जयंती पर भव्य महोत्सव का आयोजन कर भव्य शोभायात्रा निकाली गई।
इस अवसर पर कुरुद काँग्रेसियों ने इस भव्य शोभायात्रा का स्वागत किया।स्वागत करने वालों में नीलम चन्द्राकर,तपन चन्द्राकर, आशीष शर्मा,तारिणी चन्द्राकर,रवि शर्मा,रजत चन्द्राकर,सन्ध्या कश्यप,नरेन्द्र सोनवानी,विशाखा बाई , जोशी,पंकज जोशी,हेम,राज विश्वकर्मा,चंद्रकांत चन्द्राकर,कृष्णकुमार साहू,
राघवेंद्र सोनी,रामचन्द्र रतलानी,योगेश चन्द्राकर,जितेंद्र साहू,चंद्रप्रकाश देवांगन,वैभव चन्द्राकर,गुरुदेव महिपाल ,तुलसी साहू सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस जन उपस्थित थे।

Leave a Comment

Notifications