स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी विद्यालय कुरूद में प्रवेश के लिए की गई लॉटरी, चयनित बच्चों की सूची जारी

कुरुद @ मुकेश कश्यप। अग्रेजी माध्यम सेजेस कुरूद में LKG कक्षा -पहली सहित विभिन्न कक्षाओ में रिक्त सीट के लिए प्रवेश हेतु प्राप्त ऑनलाइन आवेदन के पात्र सूची से 9 मई 2023 को जनप्रतिनिधि अधिकारी पालको की उपस्थिति में पूरी पारदर्शिता के साथ लॉटरी की गई है ।लॉटरी में चयनित बच्चो की सूची तत्काल सूचना फलक में चस्पा कर दी गई है।

11मई 2023 से 15 मई के मध्य चयनित बच्चो के पालक या बच्चे उपस्थित होकर आवश्यक दस्तावेजों की छायाप्रति के साथ मूल कापी लेकर सत्यापन कर प्रवेश लेंगे । चयनित सूची विद्यालय के सूचना पटल में चस्पा है ।पालक देख सकते है । और निर्धारित तिथि में उपस्थित होकर अपने बच्चो का प्रवेश ले सकेंगे। अनुपस्थित होने की स्थिति में प्रतीक्षा सूची से प्रवेश हेतु बुलाया जाएगा।

प्रवेश चयन समिति ,जनप्रतिनिधि, व पालको की उपस्थिति में दिनांक 9 मई 2023 को लॉटरी की गई लॉटरी समय में तपन चंद्राकर अध्यक्ष नगर पंचायत कुरूद,श्रीमती तारनी नीलम चंद्राकर जिला पंचायत सदस्य ,श्रीमती मंजू प्रमोद साहू उपाध्यक्ष नगर पंचायत कुरूद, मनीष साहू पार्षद कुरूद लतीफ उस्मानी आर एन मिश्रा खंड शिक्षा अधिकारी कुरूद ,राजेश पांडे बी आर सी सी कुरूद प्राचार्य एम के सींग आर डी साहू,आकांक्षा सींग ,विकास छबड़ा, नम्रता देशमुख,पदमावती ,पूनम प्रसाद, गौरी कौशिक ,रवीना राजपूत आशीष सेन ,रजनीकांत,वंदना हिरवानी ,कौशलपुरी गोस्वामी , पिटर तिग्गा, शिवकुमार निषाद सहित अन्य स्टाफ सदस्य व बड़ी संख्या में पालक गण उपस्थित रहे।

Leave a Comment

Notifications