धमतरी । धमतरी जिले में खेत की रखवाली कर रहे 65 वर्षीय बुजुर्ग पर तेंदुए ने हमला कर दिया, लेकिन बुजुर्ग ने बेहद साहस और सूझबूझ के साथ डंडे से मुकाबला कर खुद की जान बचाई।
घटना उदंती-सीतानदी टाइगर रिजर्व के रिसगांव रेंज की है। बुजुर्ग रंजीत नेताम खेत की रखवाली करते हुए झोपड़ी में सो रहे थे, तभी अचानक उनकी नींद खुली और उन्होंने देखा कि तेंदुआ उनके बेहद पास पहुंच चुका है। तेंदुए ने दो बार हमला किया, जिसमें बुजुर्ग गाल और पैर पर जख्मी हो गए। लेकिन रंजीत नेताम ने हिम्मत नहीं हारी। उन्होंने मौके पर रखे डंडे से तेंदुए पर वार करते हुए उसे पीछे हटने पर मजबूर कर दिया और किसी तरह खेत से भाग निकले।