Dhamtari : लीलर और भुसरेंगा में समाधान शिविर, 99 प्रतिशत से अधिक आवेदनों का निराकरण

धमतरी। प्रदेशव्यापी सुशासन तिहार के तहत आज धमतरी जिले में कुरूद विकासखण्ड के भुसरेंगा और धमतरी विकासखण्ड के लीलर में समाधान शिविरों का आयोजन किया गया। इन दोनों शिविरों के क्लस्टर में मिले 11 हजार 102 आवेदनों में से 99 प्रतिशत से अधिक 11 हजार 30 आवेदनों का निराकरण पूरा कर लिया गया है, जिसकी जानकारी आज शिविर में उपस्थित ग्रामीणजनों को दी गई। इन दोनों शिविरों में आज जिले की प्रभारी सचिव और प्रदेश की अपर मुख्य सचिव रेणु जी. पिल्ले ने अचानक पहुंचकर निरीक्षण किया।

उन्होंने उपस्थित हितग्राहियों से बात की और शासन की योजनाओं का लाभ मिलने के बारे में पूछा। शिविरों में कलेक्टर अबिनाश मिश्रा, जिला पंचायत सीईओ रोमा श्रीवास्तव, छत्तीसगढ़ पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष नेहरू निषाद, धमतरी विधायक ओंकार साहू, जनपद अध्यक्ष अंगीरा ध्रुव, जिला पंचायत सदस्य मोनिका देवांगन, जनपद सदस्य अनिता यादव, पूर्व विधायक रंजना साहू सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि, विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी भी शामिल हुए।

सुशासन तिहार के दौरान लीलर क्लस्टर में दस ग्राम पंचायतों कोलियारी, करेठा, अछोटा, मुड़पार, बरारी, भोयना, मथुराडीह, अरौद डू. जंवरगांव, अरौद ली. और लीलर को शामिल किया गया था। इस क्लस्टर में कुल 6 हजार 535 आवेदन मिले थे। जिनमें से 6 हजार 446 आवेदन मांग और 89 आवेदन शिकायत संबंधी थे। प्राप्त आवेदनों में से 6 हजार 417 मांग संबंधी आवेदनों और 86 शिकायत संबंधी आवेदनों का निराकरण पूरा कर लिया गया है। इस प्रकार लीलर क्लस्टर में कुल प्राप्त आवेदनों में से 99.51 प्रतिशत आवेदनों का निराकरण किया जा चुका है। समाधान शिविर में 226 हितग्राहियों को विभिन्न योजनाओं के तहत लाभान्वित किया गया।

इनमें राजस्व विभाग द्वारा दो हितग्राहियों को ऋण पुस्तिका और 3 हितग्राहियों को नक्शा, खसरा, बी-1, प्रतिलिपि का वितरण किया गया। इसी तरह पंचायत विभाग द्वारा 10 हितग्राहियों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत घर की चाबी, 28 हितग्राहियों को पेंशन, 24 हितग्राहियों को नया राशन कार्ड और 10 हितग्राहियों को जॉब कार्ड वितरित किया गया। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा 2 बच्चों का अन्नप्रासन और 3 गर्भवती महिलाओं की गोदभराई की गई तथा 2 बच्चों को पोषण किट वितरित किया गया। स्वास्थ्य विभाग द्वारा 70 लोगों का निःशुल्क स्वास्थ्य जांच, 50 लोगों की सिकलसेल जांच और उपचार किया गया तथा 4 हितग्राहियों को आयुष्मान कार्ड प्रदाय किया गया।

उद्यानिकी विभाग द्वारा 5 हितग्राहियों को सब्जीमिनिकीट, सीडलिंग वितरण किया गया। इसी तरह समाज कल्याण विभाग द्वारा एक दिव्यांग को सहायक उपकरण, सहकारिता विभाग द्वारा 3 किसानों को धान बीज, 7 किसानों को खाद का वितरण किया गया।

भुसरेंगा क्लस्टर में आयोजित शिविर में 10 ग्राम पंचायतों भुसरेंगा, कन्हारपुरी, चोरभट्ठी, कुर्रा, बगौद, बंजारी, बंगाली, राखी, भाठागांव, और डांडेसरा को शामिल किया गया था। इस क्लस्टर में कुल 4 हजार 567 आवेदन प्राप्त हुए थे, जिसमें से 4 हजार 380 आवेदन मांग और 187 आवेदन शिकायतों से संबंधित थे। प्राप्त आवेदनों में से 4 हजार 335 मांग संबंधी और 182 शिकायत संबंधी आवेदनों का निराकरण कर जानकारी उपस्थित ग्रामीणों को दी गई।

इस प्रकार भुसरेंगा क्लस्टर में मिले आवेदनों में से 99.12 प्रतिशत आवेदनों का निराकरण कर लिया गया है। भुसरेंगा समाधान शिविर में 25 हितग्राहियों को विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित किया गया। उद्यानिकी विभाग द्वारा 6 लखपति दीदीयों को सीडलिंग, पशु पालन विभाग द्वारा प्रधानमंत्री ग्रामोत्थान योजना के तहत 6 चरवाहों को राशि और श्रीफल तथा खाद्य विभाग द्वारा एक हितग्राही को राशनकार्ड का वितरण किया गया। इसी तरह समाज कल्याण विभाग द्वारा दिव्यांग को बैसाखी वितरण और श्रम विभाग द्वारा 11 हितग्राहियों को विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित किया गया।

Leave a Comment

Notifications