धमतरी। ग्राम जीजांमगाव में मोटर साइकिल में अवैध रूप से शराब परिवहन कर बिक्री कर रहे आरोपी को बिरेझर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के पास से 30 पौवा देशी मसाला शराब जब्त किया है। जिसकी कीमत 3000 रूपये बताई जा रही है। साथ ही बिक्री रकम 560 रुपये एवं मोटर साइकिल भी जब्त किया है। आरोपी के विरुद्ध चौकी बिरेझर थाना कुरुद में धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।
मिली जानकारी के अनुसार धमतरी पुलिस चौकी बिरेझर को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम जीजांमगांव में एक व्यक्ति मोटर साइकिल के डिक्की में शराब रखकर बेच रहा है। सूचना पर पुलिस ने जीजांमगांव बाजार चौक के पास बरगद के पेड़ के नीचे एचएफ डिलक्स मोटर साइकिल क्र० CG 07 BQ 1459 में बैठ कर शराब बिक्री करते आरोपी कोमल बांधे को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपी के पास से 30 पौवा देशी मसाला शराब जब्त किया है। आरोपी कोमल बांधे को विधिवत् गिरफ्तार न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।