धमतरी। एनएसयूआई के पदाधिकारियों ने रविवार को जिले में शासकीय आदर्श उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के बाहर जमकर प्रदर्शन किया. इन लोगों का आरोप है कि सरकार युक्तियुक्तकरण के नाम नाम पर प्रदेश में 4 हजार स्कूलों को बंद करने जा रही है. वहीं, युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ करते हुए 67 शराब की नई दुकान खोलने जा रही है.
लिहाजा, सरकारी की कथित इस गलत नीति के खिलाफ एनएसयूआई के पदाधिकारियों ने मोर्चा खोल दिया है. इसी कड़ी में रविवार को धमतरी जिले में शासकीय आदर्श उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के बाहर स्कूली ड्रेस में बच्चों को बाहर बिठाकर और मुंह पर काली पट्टी व हाथों में तख्तियां लेकर सरकार की गलत नीति के खिलाफ प्रदर्शन किया।