Dhamtari : सहकारी समितियों का पंजीयन निरस्त करने के पूर्व दावा-आपत्ति आमंत्रित

धमतरी …. कार्यालय उपायुक्त सहकारिता एवं उप पंजीयक सहकारी संस्था द्वारा जिले के कुरूद विकासखंड में पंजीकृत गुहा निषाद मत्स्य सहकारी समिति मर्यादित कुर्रा पंजीयन क्रमांक 100, कृषक बीज उत्पादक एवं विपणन सहकारी संस्था मर्यादित कुरूद पंजीयन क्रमांक 208, आदर्श मछुआ सहकारी समिति मर्यादित चिवरी पंजीयन क्रमांक 71, कुरूद अर्बन को आपरेटिव क्रेडिट सोसायटी मर्यादित कुरूद पंजीयन क्रमांक 236, जय गोसाईबाबा आदिवासी मछुआ सहकारी समिति मर्यादित कुर्रा पंजीयन क्रमांक 173 तथा मगरलोड विकासखंड की जय छत्तीसगढ़ मछुवा सहकारी समिति मर्यादित दमकाडीह पंजीयन क्रमांक 149, राजीव लोचन कृषक बहुउद्देशीय सहकारी समिति मर्यादित बेलौदी पंजीयन क्रमांक 200 और धमतरी विकासखंड की दुग्ध उत्पादक सहकारी समिति मर्यादित सोरम पंजीयन क्रमांक 177 के निरस्त (परिसमापनाधीन) की कार्यवाही की जानी है।
इस संबंध में उपायुक्त सहकारिता एवं उप पंजीयक श्री प्रदीप ठाकुर ने बताया कि उक्त समितियों के हितबद्ध व्यक्ति जो अपनी लेनदारियां-देनदारियां व अन्य दावे प्रमाण सहित संबंधित सोसायटी के परिसमापक या इस कार्यालय के परिसमापन कक्ष में 2 माह की समय सीमा में प्रस्तुत कर सकते है। निर्धारित समयावधि के पश्चात किसी दावे पर विचार संभव नहीं होगा और संस्था के पंजीयन निरस्त करने हेतु आवश्यक कार्यवाही की जायेगी।

Leave a Comment

Notifications