धमतरी। जिले के अर्जुनी थाना क्षेत्र के ग्राम भोयना में आज एक बंद पड़े गोदाम के सेप्टिक टैंक से नर कंकाल मिला। इसके चलते सनसनी फैल गई। आशंका जताई जा रही है कि यह कंकाल करीब चार साल पुराना हो सकता है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर टैंक की खुदाई कर एक-एक कर हड्डियों को बाहर निकाला। इसके बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार जब कुछ लोग ग्राम भोयना में स्थित एक पुराने पुट्ठे के गोदाम की जमीन की नापजोख करने पहुंचे, तब यह मामला सामने आया । यह गोदाम बीते चार-पांच सालों से बंद पड़ा था। नापजोख के दौरान लोगों की नजर गोदाम के पीछे बने शौचालय क्षेत्र में खुले हुए सेप्टिक टैंक पर पड़ी। वहां से नर कंकाल का सिर बाहर दिख रहा था, जिसे देखकर लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।
सूचना मिलते ही अर्जुनी पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति की जांच के लिए एफएसएल टीम को भी बुलाया गया। पुलिस ने सेप्टिक टैंक की खुदाई शुरू कर करीब चार फीट गहरा गड्ढा खोदकर एक-एक कर सभी हड्डियों को सावधानीपूर्वक बाहर निकाला। कंकाल की स्थिति और अवशेषों को देखते हुए यह आशंका जताई जा रही है कि शव को वर्षों पूर्व यहां छिपाया गया था।