धमतरी …. भारत माता के जयकारों और तिरंगा झंडे को लहराते हुए राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए नागरिक अभियान के तहत आज जिलेभर में शान से तिरंगा यात्रा निकाली गई ।
धमतरी शहर में इस यात्रा में महापौर रामू रोहरा, राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष नेहरू निषाद, जिला पंचायत सदस्य मोनिका देवांगन, जनपद पंचायत सदस्य अनिता यादव, आर्मी ऑफिसर्स संगठन के अध्यक्ष के पी साहू , कलेक्टर अबिनाश मिश्रा, एस पी सूरज सिंह परिहार, जिला पंचायत की सीईओ रोमा श्रीवास्तव सहित बड़ी संख्या में अधिकारी- कर्मचारी भी शामिल हुए ।
यह यात्रा आज सुबह साढ़े सात बजे रुद्री चौक से शुरू हुई और पुलिस ग्राउंड पर समाप्त हुई । पुलिस ग्राउंड पर सभी लोगों ने देश के वीर शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी और देश की रक्षा के लिए उनका आभार व्यक्त किया । सभी ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले की कठोर निंदा की और इसके लिए जिम्मेदार आतंकियों को सबक सीखने भारतीय सेनाओं द्वारा की गई कार्रवाई की प्रशंसा की।
यात्रा के प्रारंभ होने से पहले लोगों को संबोधित करते हुए महापौर रामू रोहरा ने कहा कि भारत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मजबूत नेतृत्व में पूरी दुनिया को यह बता दिया है कि आतंकवाद के खिलाफ अब सख्त कार्रवाई होगी । भारत अब अपने देश की बहन-बेटियों का सिंदूर उजाड़ने वाले आतंकियों और उनकी मदद करने वालों को घर में घुस कर सज़ा देगा। उन्होंने कहा कि हमारी सेनाओं ने बिना किसी तरह के नुक़सान के इस कार्रवाई को दुश्मन के घर में घुसकर सफलता के साथ पूरा किया है। धमतरी ही नहीं, पूरे देश को तीनों सेनाओ के जवानों पर पूरा विश्वास है कि जब तक वे सीमाओं पर है देश सुरक्षित है। उन्होंने ऑपरेशन सिन्दूर की सफलता के लिए प्रधानमंत्री श्री मोदी और भारत सरकार की नीति-रीति की भी सराहना की।
कलेक्टर अबिनाश मिश्रा ने तिरंगा यात्रा में शामिल सभी लोगो में उत्साह भरा और कहा कि ऑपरेशन सिन्दूर की सफलता ने भारत की साख पूरी दुनिया में स्थापित कर दी है। इस ऑपरेशन की सफलता ने यह बता दिया है कि भारतीय सेनाएँ किसी भी स्थिति-परिस्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह हमेशा तैयार है। उन्होंने कहा कि हम सबको देश की सेनाओं पर गर्व है, क्योंकि जब सेना के जवान सीमाओं पर रात दिन जागकर उनकी सुरक्षा करते है तभी सीमाओं के अंदर हम सब चैन से सुरक्षित रह पाते है, अपने सभी काम कर पाते है। श्री मिश्रा ने कहा कि देश की सरकार और हमारी नीतियों को भी इस ऑपरेशन से विश्व स्तर पर संबल मिला है। कलेक्टर ने भी भारतीय सेनाओं के प्रति अपनी कृतज्ञता व्यक्त की और भारत माता की जय के नारे लगाए।
एसपी सूरज सिंह परिहार ने संस्कृत के श्लोक का वाचन करते हुए कहा कि हमेशा बहादुर-वीर ही इतिहास गढ़ता है। आतंक के खिलाफ लड़ना और उसका मुंहतोड़ जबाब देना ही उसका इलाज है और हमारी सेनाओं ने ये कर दिखाया है। उन्होंने कहा कि किसी भी लड़ाई में जवानों की बहादुरी के साथ साथ जन सहयोग भी महत्वपूर्ण होता है। पूरा देश आज भारत की सेनाओं के साथ है। उन्होंने कहा कि सीमा पर सेना और सीमा के भीतर पुलिस लोगों को सुरक्षित रखने का काम करती है । पुलिस भी एक तरह से सेना का ही रूप है इसीलिए जागरूक नागरिक बनें और अपनी ही सुरक्षा के लिए पुलिस को सहयोग करे ।
आज आयोजित इस यात्रा का उद्देश्य आमजनों में देशभक्ति की भावना जागृत करना और राष्ट्रीय सुरक्षा के प्रति जागरूकता फैलाना है। जिले में लगभग सभी गांवों और शहरी क्षेत्रों में आज तिरंगा यात्रा का गरिमामय ढंग और अनुशासन के साथ आयोजन हुआ। इस यात्रा में पूर्व सैनिकों, स्कूल-कॉलेज के विद्यार्थियों, एसीसी, एनएसएस, स्काउट- गाईड के साथ-साथ खिलाड़ियों, सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों, स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं प्रबुंद्ध नागरिकों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया । लोगों के हाथों में देशभक्ति के नारे और राष्ट्र रक्षा के प्रति उत्साहवर्धन वाले बैनर-पोस्टर दिखे । तिरंगा यात्रा के दौरान ऑपरेशन सिन्दूर का लोगो वाला बैनर प्रमुखता से प्रदर्शित किया गया । यात्रा के दौरान भारत की सेना, सुरक्षा बलों और अर्द्धसैनिक बलों के योगदान को प्रदर्शित करने वाले पोस्टर-प्ले कार्ड्स भी प्रदर्शित किए गए । देशभक्ति गीतों से सजे सभी धुनों, झण्डों-पोस्टरों से पूरा माहौल को ओतप्रोत रहा । तिरंगा यात्रा के माध्यम से ऑपरेशन सिन्दूर को समर्थन, सेना के प्रति सम्मान एवं आभार तथा नागरिकों को राष्ट्रीय भावना जागृत करने का प्रयास किया गया ।
तिरंगा यात्रा में सेना से रिटायर हो गए धमतरी जिले के निवासी सैनिकों-अधिकारियों ने भी शिरकत की और लोगों में देशभक्ति की भावना को जाग्रत किया।सेना की अपनी फुल ड्रेस और सीने पर मेडलों की कतर शोभित किए इन पूर्व सैनिकों के साथ पूरी यात्रा में लोग फोटो खिंचवानी का प्रयास करते रहे । पूर्व सैनिक श्री मुरारीलाल साहू, श्री टिकेश्वर साहू, श्री अश्वनी पाटकर, श्री चमन लाल ध्रुव, श्री जोहारलाल मंडावी सहित अन्य पूर्व सैनिकों ने वीर शहीदों को श्रद्धांजलि दी और पुष्पांजलि अर्पित की।