Dhamtari : अरसीकन्हार में बाघ ने दी दस्तक, पैर के चिन्ह मिले

धमतरी। जिले के अरसीकन्हार में बाघ ने दस्तक दी है। रविवार को अरसीकन्हार रेन्ज मे बाघ के पैर के चिन्ह दिखाई दिया है। पैर के चिन्ह दिखाई देने की सूचना ग्रामीणों ने फारेस्ट अधिकारीयों को दी। इसके तुरंत बाद वन विभाग की टीम सक्रिय हो गई. उदन्ती सीतानदी के उपनिदेशक वरुण जैन के नेतृत्व में वन अमला अरसिकन्हार पहुंचे मौके पर जांच करने पहुंचे अधिकारियों को पगचिह्न के निशान मिले, जिससे यह संकेत मिला कि संभवतः इलाके में दो बाघों की मौजूदगी है पुष्टि के लिये विभाग के द्वारा पग चिन्हों की प्लास्टर मोड भी लिया गया।

इसके साथ पग चिन्हों के आधार पर जंगलों में ट्रैप कैमरे लगाए जा रहे है.वही बाघ की आमद से एक तरफ़ विभाग में ख़ुशी की लहर है तो वही अरसी कन्हार रेंज में निवासरत ग्रामीणों में दहशत का माहौल बन गया हैं। वन विभाग ने ग्रामीणों को अलर्ट कर देर रात्रि घर से बाहर निकलने और बेवजह जंगल जाने के किए मना करने मुनादी करवाई है।

Leave a Comment

Notifications