Dhamtari : बोदाछापर खार में जुआ खेल रहे 10 जुआरी गिरफ्तार, नगदी 1,38,900 रूपये एवं ताश पत्ती जब्त

धमतरी। ग्राम बोदाछापर खार में जुआ खेल रहे 10 जुआरियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने जुआरियों के पास से 1,38,900 रूपये एवं ताश पत्ती जब्त किया है। जुआरियों के विरुद्ध थाना कुरूद में धारा 3(2) छ.ग.जुआ प्रतिशेध अधिनियम 2022 के तहत कार्यवाही की गई।

मिली जानकारी के अनुसार पुलिस थाना कुरूद को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम बोदाछापर खार में कुछ लोग 52 पत्ती ताश से जुआ खेल रहे है। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जुआ खेलते जुआरी दूज लाल डहरिया साकिन सिवनी थाना मुजगहन जिला रायपुर, प्रीतम कुमार साहू साकिन चर्रा थाना कुरूद जिला धमतरी, गोपेश कुमार साकिन अर्जुदा थाना अर्जुदा जिला बालोद, पुर्वेश चंद्राकर साकिन दोनर थाना अर्जुनी जिला धमतरी, सुरेश पंसारी साकिन बनियापारा धमतरी थाना-जिला धमतरी, गेंद लाल साहू साकिन बरगाही थाना लालबाग जिला राजनांदगांव, वासुदेव ढीमर साकिन काकेतरा थाना चिखली जिला राजनांदगांव, गज्जू उर्फ गजेन्द्र साहू साकिन मोंगरा थाना कुरूद जिला धमतरी, राजेश कुमार देवांगन साकिन चर्रा थाना कुरूद जिला धमतरी, सुरेन्द्र साहू साकिन मोंगरा थाना कुरूद को गिरफ्तार किया। पुलिस ने जुआरियों के पास एवं फंड से कुल 1,38,900/- रूपये एवं 52 पत्ती ताश जब्त किया। जुआरियों के विरुद्ध छ.ग.जुआ प्रतिशेध अधिनियम 2022 के तहत कार्यवाही की गई ।

Leave a Comment

Notifications