अगले 15 दिनों में शत्-प्रतिशत किसानों का क्रेडिट कार्ड बनवाने के निर्देश
कलेक्टर ने की कृषि और सहयोगी विभागों के कामकाज की समीक्षा
धमतरी। किसानों के क्रेडिट कार्ड बनाने के मामले में कलेक्टर अबिनाश मिश्रा ने सख्ती दिखाई है। उन्होंने कृषि और सहयोगी विभागों की समीक्षा बैठक में सभी मैदानी अमले को शत्-प्रतिशत किसानों के क्रेडिट कार्ड बनाने के लिए 15 दिन की मोहलत दी है। कलेक्टर ने सभी ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारियों, उद्यानिकी, मछलीपालन और पशुपालन विभाग के मैदानी अमले को इसके लिए सख्त निर्देश दिए है। 15 दिनों के भीतर लक्ष्य अनुसार किसान क्रेडिट कार्ड नहीं बनने पर लापरवाह अधिकारियों के विरूद्ध कार्रवाई की जाएगी।
श्री मिश्रा ने समीक्षा बैठक में निर्देशित किया कि छोटे किसानों से लेकर वन अधिकार पट्टा वाले किसानों से भी क्रेडिट कार्ड बनवाए जाएं ताकि ऐसे किसानों को पशुपालन, मछलीपालन, उद्यानिकी फसलों की सामुहिक खेती के साथ-साथ डेयरी और अन्य रोजगारमूलक गतिविधियों से जोड़ने में आसानी हो। उन्होंने समीक्षा बैठक में मौजूद जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के अधिकारियों को भी निर्देशित किया कि कृषि और सहयोगी विभागों के मैदानी अमले के साथ मिलकर गांव-गांव में शिविर आयोजित कर 15 दिनों के भीतर सभी किसानों के क्रेडिट कार्ड बनाए जाएं।
कलेक्टर ने पीएम सम्मान निधि योजना से लाभान्वित होने वाले किसानों सहित जिले के सभी किसानों का पंजीयन एग्री स्टेक पोर्टल पर कराने के भी निर्देश दिए। बैठक में जिला पंचायत की सीईओ रोमा श्रीवास्तव, कृषि विभाग के उप संचालक मोनेश साहू सहित अन्य विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी एवं विकासखण्ड तथा मैदानी स्तर के अधिकारी भी शामिल हुए।
बैठक में कलेक्टर ने जिले की सहकारी समितियों और निजी कृषि केन्द्रों-दुकानों में खाद-बीज-दवाई के भण्डारण और वितरण की जानकारी अधिकारियों से ली। उन्होंने आगामी खरीफ मौसम के लिए अभी से ही बीज-खाद का उठाव किसानों से कराने के निर्देश मैदानी अमले को दिए। कलेक्टर ने कहा कि अभी भण्डारित बीज और खाद का उठाव हो जाने पर आने वाले समय में बीज-खाद की मांग अनुसार पूर्ति आसानी से समय पर हो सकेगी।
उन्होंने मई माह के समाप्त होने तक कुल भण्डारित बीज-खाद में से 40 प्रतिशत का वितरण सुनिश्चित कराने के निर्देश भी अधिकारियों को दिए। श्री मिश्रा ने जिले के किसानों को मखाना, अरहर, उड़द, रागी, मक्का आदि फसलों की खेती के लिए प्रोत्साहित करने को कहा। कलेक्टर ने नगरी दुबराज की खेती को बढ़ाने के लिए इच्छुक किसानों का भी चयन करने के निर्देश अधिकारियों को दिये। बैठक मे कलेक्टर ने धरती आबा के तहत् प्रत्येक विकासखंड में तैयार किये गये प्रकरणों की जानकारी ली।