Dhamtari : दो अलग-अलग जगहों में हुए चोरी के मामले में पुलिस को मिली सफलता, 3 आरोपी गिरफ्तार, विधि से सघर्षरत बालक भी शामिल

धमतरी। थाना कोतवाली क्षेत्र में दो अलग-अलग जगहों में हुए चोरी के मामले में पुलिस को सफलता मिली है। पुलिस ने चोरी के एक मामले में 3 आरोपी को गिरफ्तार किया है। वहीं दूसरे मामले में एक विधि से सघर्षरत बालक भी शामिल रहा है। पुलिस ने विधि से सघर्षरत बालक को किशोर न्यायालय पेश किया जा रहा है। पुलिस ने चोरी के एक मामले में तीनों आरोपियों के पास से से 1 टीवी, 1 होम थेटर, 2 गैस सलेण्डर, 2 लोटा, सोने का लॉकेट, सोने का फुल्ली जब्त किया है। वहीं दूसरे मामले में चोरी गई सामान कुल कीमत 40000 रूपये विधि से संघर्षरत बालक से जब्त किया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार योगेश कुमार भूआर्य ने नयापारा महात्मा गांधी वार्ड धमतरी अपने घर से चोरी होने की रिपोर्ट पुलिस थाने में दर्ज कराई, जिसमे उन्होंने बताया कि वह अपने घर में ताला लगाकर सुसराल चला था। घर वापस आकर देखा तो घर का मुख्य गेट का ताला टुटा हुआ था , अज्ञात चोर के द्वारा अलमारी का ताला तोड़कर अन्दर रखे सामान एक सोने का लॉकेट, सोने की फुल्ली, एक टीवी, होम थेटर, सिक्का, दो पीतल का लोटा, गैस सिलेन्डर एवं कमर्शिल गैस सिलेण्डर पार कर दिया है। रिपोर्ट पर थाना सिटी कोवाली धमतरी में अपराध कमांक 125/25,धारा 331(4),305 (ए) बीएनएस. कायम कर विवेचना में लिया गया।

विवेचना के दौरान पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर संदेही सुमीत यादव, सौरभ यादव एवं सुमीत यादव से पूछताछ की। जिसमे तीनों ने चोरी करना स्वीकार कर लिया। तीनों आरोपियों की कब्जे से 1 टीवी, 1 होम थेटर, 2 गैस सलेण्डर, 2 लोटा, सोने का लॉकेट, सोने का फुल्ली जब्त किया गया है एंव चोरी की नगदी ररकम को 5500/- रूपये को आपस में तीनो बांटकर खाने पीने में खर्च होना बताया। आरोपियों को विधिवत् गिरफतार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा जा रहा है।

वहीं दूसरे मामले में सागर गायकवाड़ ने अपने दुकान में चोरी होने की रिपोर्ट पुलिस थाने में दर्ज कराई। जिस पर विवेचना में लिया गया। धमतरी पुलिस द्वारा विवेचना के दौरान मुखबिर की सूचना के आधार पर मामले में एक विधि से संघर्षरत् बालक से घटना के संबंध में पूछताछ की जिसमें उसने चोरी करना स्वीकार कर लिया। चोरी के नगद रकम 3500 रूपये को खाने पीने में खर्च करना बताया है विधि से संघर्षरत् बालक अपचारी बालक को किशोर न्यायालय पेश किया जा रहा है।

Leave a Comment

Notifications