पत्रकारों से मारपीट का मामला : कॉल मी सर्विस ठेका कंपनी को झटका, पढ़िए

रायपुर। राजधानी के डॉ. भीमराव अंबेडकर मेमोरियल अस्पताल में कॉल मी सर्विस ठेका कंपनी के कर्मचारियों की तरफ से पत्रकारों के साथ मारपीट और दुर्व्यवहार के मामले में ठेका कंपनी को बड़ा झटका लगा है। जांच के बाद ठेका निरस्त करने की अनुशंसा की गई है।

मेडिकल कॉलेज रायपुर के अधिष्ठाता डॉक्टर विवेक चौधरी ने बताया कि राज कुमार बोथरा के गुंडों द्वारा पत्रकारों के साथ मारपीट और दुर्व्यवहार किया गया था। इस घटना के बाद प्रशासन ने कंपनी को नोटिस जारी किया था। कंपनी से जवाब मिलने के बाद ठेका निरस्त करने की अनुशंसा आयुक्त चिकित्सा शिक्षा को भेजा गया है।

 

Leave a Comment

Notifications