
धमतरी….. तर्रागोंदी साहू समाज परिक्षेत्र द्वारा संचालित समर कैंप सिलौटी के बच्चों का शैक्षणिक भ्रमण पर कलेक्टोरेट सहित अन्य कार्यालयों का भ्रमण कराया गया। इस अवसर पर स्कूली बच्चों ने कलेक्टोरेट में कलेक्टर अबिनाश मिश्रा से मुलाकात की।
कलेक्टर श्री मिश्रा ने इन बच्चों से आत्मीय चर्चा की। कलेक्टर ने छात्रों के साथ बातचीत करते हुए उन्हें सफलता के महत्वपूर्ण मंत्र बताए। उन्होंने कहा कि लक्ष्य निर्धारण, नियमित अध्ययन, आत्मअनुशासन और सकारात्मक सोच और मेहनत किसी भी छात्र को जीवन में सफल बना सकती है। उन्होंने छात्रों को प्रेरित करते हुए बताया कि कठिनाइयों से घबराना नहीं चाहिए बल्कि उन्हें पार कर आगे बढ़ना चाहिए।
कलेक्टर श्री मिश्रा ने बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि आपकों जो अच्छा लगता है, जिसमें आपको खुशी मिलती है, आप वो काम कीजिए। कलेक्टर ने बताया कि आज कई लोग बिजेनेश कर रहे है, और हजारांे लोगों को रोजगार दे रहे है।
इस अवसर पर छात्रों ने इस दौरान कलेक्टर से कई सवाल पूछे, जिनमें प्रशासनिक जिम्मेदारियों, परीक्षा की तैयारी, और करियर विकल्पों को लेकर जिज्ञासा दिखाई गई। कलेक्टर ने धैर्यपूर्वक सभी प्रश्नों का उत्तर दिया और छात्रों को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।
उन्होने कहा कि आईआईटी और नीट की परीक्षा के लिए जिला प्रशासन द्वारा 30 बच्चों का चयन किया गया है। इन बच्चों की बेहतर पढ़ाई के लिए जिला मुख्यालय में हास्टल की व्यवस्था करने की बात कही। कलेक्टर ने बच्चों का समझाईष देते हुए कहा कि आज के समय में आपको अपने लक्ष्य से भटकाने वाले अनेक साधन है, और इनमें सबसे ज्यादा मोबाईल है। आप मोबाईल से दूरी बनायें, या पढ़ाई के लिए इसका उपयोग करें।
उल्लेखनीय है कि शैक्षणिक भ्रमण के दौरान इन बच्चों को आज कलेक्टोरेट, जिला पंचायत, सहित भखारा तहसील के थाना, तहसील कार्यालय, कुरूद के जनपद पंचायत, एसडीएम कार्यालय और तहसीलदार कार्यालय कुरूद का भ्रमण कराया गया। छात्रों ने इन सभी कार्यालयों के प्रमुख अधिकारियों से मुलाकात की और और प्रशासनिक कार्यप्रणाली को नजदीक से समझा।इस दौरान जनपद अध्यक्ष गितेश्वरी साहू, शिक्षक डीआर साहू, गिरधारी साहू उपस्थित थे।